राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ राजस्थान टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए एक रन निकाला|

14.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

दूसरे टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! बैंगलोर अब इस ब्रेक के बाद अपने दबाव को बरकरार रखना चाहेगी जबकि राजस्थान को यहाँ से हेटमायर से एक बड़ी उम्मीद होगी|

शिमरन हेटमायर अब क्रीज़ पर उतरते हुए...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई!! डैरेल मिचेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला| गेंद और बल्ले का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हुआ की स्टैंड्स तक पहुँच सके| बॉल बल्ले के निचले भाग को लगकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई सीधे फील्डर मैक्सवेल के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/5 राजस्थान|

14.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया और एक रन बटोर लिया|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

13.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए पराग ने एक रन लिया|

12.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन मिल जाएगा|

12.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर मिचेल निकालते हुए| समझदारी भरा क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम के लिए|

12.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

12.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन मिड ऑफ़ फील्डर से काफी दूर गिर गई बॉल| पटकी हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर हवा में खेल बैठे बल्लेबाज़| बॉल एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, रन नहीं मिल सका| बाल बाल बचे आउट होने से यहाँ पर|

12.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया एक रन आया|

12.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

11.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट लेग की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

11.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल लिया|

11.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को पुश किया| एक रन आ गया|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला|

11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से पराग हासिल करते हुए दूसरी बाउंड्री!! गेंदबाज़ के सर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| फील्डर वहां मौजूद नहीं| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

10.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| पराग अपने रंग में नज़र आ रहे|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan की सरकार और सेना के झूठ को कैसे PAK के लोगों ने ही बेनकाब कर दिया है? | Khabron Ki Khabar