रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.5 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

4.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए| गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे को लगकर स्लिप की ओर टप्पा खाकर गई| रन नहीं हुआ|

4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया, रन नहीं आया|

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद सिराज बोल्ड जोश हेज़लवुड| कमाल का कैच मिड ऑन पर सिराज द्वारा लिया गया| सबसे बड़ी मछली जाल में फसा ली है| आगे की तरफ डाईव लगाते हुए सिराज ने पकड़ा कमाल का कैच| गुड लेंथ की बॉल को बटलर ने पुल किया मिड ऑन की तरफ| हवा में गई गेंद जहाँ से सिराज ने फुर्ती के साथ आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक बेमिसाल कैच लपक लिया| राजस्थान अब मुश्किल में पड़ती हुई| 33/3 राजस्थान|

संजू सैमसन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! राजस्थान की टीम को लगता हुआ दूसरा झटका!!! सिराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| आर अश्विन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए अश्विन| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टिकर के पास लगाकर शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने खुद ही भागकर कैच को पकड़ा और जश्न मनाने लगे| 33/2 राजस्थान|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर आर अश्विन के बल्ले से आती हुई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!! अश्विन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

3.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

2.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| अश्विन रन लेना चाहते थे लेकिन बटलर ने मना किया|

2.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ अश्विन ने खेला, एक रन मिल गया|

2.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| ऑफ स्टंप पर आकर बटलर गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद बल्ले पर आई नहीं और थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|

1.6 ओवर (4 रन) वाओ वाट अ स्टार्ट! अश्विन ने आते ही अपना अलग रंग दिखाना शुरू कर दिया| इस बार ड्राइव किया गेंद को गैप में कवर्स की ओर| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| 2 के बाद 19/1 राजस्थान|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब टाइमिंग अश्विन द्वारा| पहली ही गेंद पर अश्विन ने बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से चौका मिल गया|

आर अश्विन अगले बल्लेबाज़...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!!! संजू की सेना का पहला रिव्यु असफ़ल होता हुआ!! राजस्थान को लगा पहला झटका!! देवदत्त पडिकल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही ओवर में सफ़लता हासिल कर ली| जड़ में तेज़ गति से डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ बैकफुट से फ्लिक शॉट खेलने गए| गेंद काफी तेज़ी के साथ बल्लेबाज़ को बीट करती हुई फ्रंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने समय गंवाए बिना लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद बिना बल्ले का भाग लिए हुए सीधे मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 11/1 राजस्थान|

1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.2 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी सिक्स खाने के बाद सिराज द्वारा| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! सिराज की पहली ही गेंद पर पडिकल ने सिक्स लगा दिया| प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई स्टैंड में और मिला छह रन|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए बटलर ने दो रन पूरा किया|

0.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, जोस के पहला रन!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर जोस ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और देवदत्त पडिकल के कन्धों पर होगा, वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर शाहबाज़ अहमद तैयार...

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, डैरेल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते| परिस्थिति को देखते हुए चेज़ करना बेहतर होता यहाँ पर| जोस बटलर एक शानदार फॉर्म में हैं| सभी उन्हें देखकर प्रोत्साहित हो रहे और उनसे सीखने को कोशिश कर रहे| हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि हर मुकाबला अहमियत रखता है| टीम में बदलाव पर कहा कि डैरेल मिचेल आये हैं करुण नायर के स्थान पर और कुलदीप सेन को ओबेड मैककॉय की जगह लाया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हम अपने पिछले मुकाबले को भूलकर आज के मैच में बेहतर खेल दिखाने के इरादे से मैदान पर उतर रहे हैं| आगे फाफ ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है| अनुज रावत की जगह रजत टीम में आए हैं| जाते-जाते फाफ के कहा कि आज के मुकाबले में विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं|

टॉस – बैंगलोर ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

जोस द बॉस जिस खतरनाक फॉर्म में हैं उससे ना सिर्फ बैंगलोर बल्कि दूसरी टीमें भी खौफ खाती दिखी हैं| फाफ एंड आर्मी ने बेशक ही इस दिग्गज बल्लेबाज़ के लिए कुछ अलग गेम प्लान बनाया होगा| सिराज, हसरंगा, हेज़लवुड या पर्पल पटेल, आखिर इनमें से वो कौन सा गेंदबाज़ होगा जो इस महारथी की विकेट उखाड़ेगा| क्या बटलर इन सब गेंदबाजों से पार पायेंगे? क्या यूजी चहल आज फिर से पड़ेंगे विराट कोहली और अपनी पुरानी टीम पर भारी? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब हमें अबसे कुछ ही देर में मिल जायेंगे| तो दोस्तों इस खतरनाक एनकाउंटर के लिए मैंने अपने चिप्स और पॉपकॉर्न तैयार रखे हैं| क्या आपने अपना इंतज़ाम किया?

विराट विराट!! विराट विराट!! पुणे का मैदान आज इस नाम का हल्ला बोलता हुआ नज़र आएगा| हालांकि हल्ला बोल वाला काम सामने वाली टीम करती है लेकिन रन मशीन कोहली के जलवे ही अलग हैं जो हर किसी को अपना दीवाना बना दे| फिलहाल तो किंग कोहली का बल्ला नहीं चल रहा लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन जानते हैं कि अगर ये खिलाड़ी चल पड़ा तो उनकी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएँगी| हम ये सब बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज है इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नम्बर 39 जो बैंगलोर और राजस्थान के बीच पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है| हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इस महामुकाबले में जहाँ संजू एंड कम्पनी बैंगलोर से मिली अपनी पिछली हार का बदला लेने को पूरी तरह से तैयार होगी|

Featured Video Of The Day
Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया पर बयानबाजी को लेकर विजय शाह के खिलाफ FIR