4.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और ऑफ साइड की ओर गई बॉल, कोहली ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
4.4 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा| गोली की रफ़्तार से निकली है ये गेंद| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
4.2 ओवर (2 रन) एक और जीवनदान यहाँ पर किंग कोहली को मिलता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने अपने ऊपर की ओर उछाल लगाकर कैच पकड़ना चाहा| बॉल हाथ को लगकर फील्डर के पीछे की ओर गई, बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
3.6 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 4 के बाद 34/0 बैंगलोर| इस स्लो पिच पर बेहतरीन स्कोर|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
3.1 ओवर (1 रन) 1 रन|
3.1 ओवर (1 रन) वाइड!
2.6 ओवर (2 रन) 2 रन|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
2.3 ओवर (1 रन) वाइड!
2.2 ओवर (4 रन) चौका!
2.1 ओवर (6 रन) छक्का!
1.6 ओवर (2 रन) 2 रन|
1.5 ओवर (1 रन) 1 रन|
1.4 ओवर (1 रन) 1 रन|
1.3 ओवर (1 रन) 1 रन|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
1.1 ओवर (1 रन) 1 रन|
दूसरे छोर से मोहम्मद शमी बॉल लेकर तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) 1 रन|
0.2 ओवर (4 रन) चौका!
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ पंजाब की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और देवदत्त पदिक्कल के कन्धो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
(playing 11 ) किंग्स (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत ब्रार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
के एल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| अब हमें बढ़िया गेंदबाजी करते हुए उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे| आगे टीम एं बदलाव पर कहा कि हाँ हमने तीन चेंज कए हैं| फेबियन की जगह हरप्रीत ब्रार, हूडा की जगह और एलिस की जगह हेनरिक्स को आज मौका दिया गया है|
टॉस जीतकर बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हम यहाँ पर बड़ा शॉट खड़ा करना चाहते हैं| आगे विराट कोहली ने टीम के बारे में कहा कि हम पिछले मुकाबले के सेम खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे| जाते-जाते कोहली बोले कि शारजाह के मैदान पर लास्ट टाइम जब हमने खेला था तो पिच काफी सोलो होने के कारण हम एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए थे लेकिन आज दुबई कि इस पिच पर अपने हाथ खोलते हुए स्कोर करना चाहेंगे|
टॉस – विराट कोहली ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन जिन्होंने बताया कि बहुत तेज़ हवाएं चल रही हैं और स्थितियां वास्तव में ठंडी हो गई हैं। तेज गेंदबाजों ने अपने 43% विकेट धीमी गेंद पर लिए हैं। एक बल्लेबाज के रूप में जब आप मैदान पर हिट करना चाह रहे होते हैं तो विकटों का धीमा होना रास नहीं आता। आगे ये भी कहा कि एक तरफ की बाउंड्री बहुत बड़ी है। जाते-जाते ये भी कहा कि यह 130 के आस पास का एक लो स्कोरिंग मुकाबला होगा, बस देखना ये है कि यहाँ बल्लेबाज़ किस ढंग से अपने आपको परिस्थिति में ढालते हैं|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
मिस्टर 360 का बल्ला अबतक शांत रहा है और आज ज़रुरत है उनके बल्ले से रन आने की| एस भरत ने भी फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं| कोहली की नज़र मयंक और राहुल की जोड़ी पर होगी जो अबतक इस लीग में शानदार और सफल रही है| काफी सारे सवाल हैं जिनके जवाब आज हमें इस मंच पर मिलने वाले हैं| लेकिन सबसे अहम् होगा ये देखना कि ये दो अंक आखिर में किसके खाते में जाते हैं| तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस महामुकाबले में जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 48 बैंगलोर और पंजाब के बीच खेला जाना है जहाँ दोनों ही टीमों के लिए दाव पर लगे होंगे दो महत्वपूर्ण अंक| हरप्रीत ब्रार बनाम कोहली और डी विलियर्स!! जी हाँ ये वो गेंदबाज़ है जिसने इन दो दिग्गजों को पिछली बार काफी परेशान कर दिया था तो क्या अब उसका उल्टा देखने को मिलेगा?
4.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया, एक रन मिला|