रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राशिद के एक सफल और रोमांचक ओवर की समाप्ति हुई| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

14.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

14.4 ओवर (4 रन) ओह!!! ये क्या गेंद स्टंप्स को लगी लाइट्स जली लेकिन बेल्स नहीं गिरी!!! भाग्यशाली रहे यहाँ पर मैक्सवेल!! चौका बाई के रूप में मिल गया यहाँ पर!!!

ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड राशिद खान| 44 रन बनाकर फाफ लौटे पवेलियन| राशिद ने 115 रनों की बेहतरीन साझेदारी का अंत किया| अब यहाँ से गुजरात की टीम मुकाबले में ऊपर आने को देखेगी| लेग स्पिन गेंद पर क्रॉस बल्ला चलाया| टर्न हुई गेंद और बल्ले का लीडिंग एज लेकर कवर्स की तरफ खिल गई जहाँ से हार्दिक ने बॉल के नीचे आकर कैच को लपक लिया| 115/1 बैंगलोर, लक्ष्य से 54 रन दूर|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|

14.1 ओवर (1 रन) फुल टस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| शॉर्ट कवर्स पर हार्दिक ने गेंद को रोका लेकिन सिंगल नहीं रोक पाए|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति से डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से सिंगल ही मिल पाया| 36 गेंदों पर 56 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा और बाउंड्री की ओर निकल गई ये गेंद!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिला|

13.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कोहली ने खेलकर सिंगल ले लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 13 ओवर के बाद 105/0 बैंगलोर, जीत के लिए 42 गेंद पर 64 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को अभी भी पहले विकेट की तलाश...

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ साई का एक बढ़िया ओवर हुआ समाप्त| महज़ तीन ही रन इस ओवर से आये| कमाल का स्पेल साई का हुआ समाप्त| 105/0 बैंगलोर| 42 गेंदों पर 64 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया|

12.4 ओवर (1 रन) चौथी गेंद पर आया सिंगल| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

12.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बैकफुट से कवर्स की तरफ खेला लेकिन यहाँ भी गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

12.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

11.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 102/0 बैंगलोर| 48 गेंदों पर 67 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (4 रन) चौका! 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई| अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ये दोनों सलामी बल्लेबाज़| नज़र ना लगे| गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| गैप से निकल गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

11.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल!! पैड्स पर डाली आगी धीमी गति की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन हासिल हुआ|

11.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! अब फाफ को अपना बल्ला चलाना होगा| बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया, दो रन मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

10.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच किया और तेज़ी से भागकर दो रन हासिल किया|

10.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| इस बीच हार्दिक काफी गुस्से में दिखे कि वो बॉल को पकड़ नहीं पाए|

10.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.3 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Sarvoday Buniyaad Bharat Ki: iMpower Academy बदल रही है Haryana की तस्वीर | M3M Foundation