10 months ago

Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz, WPL 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) के अर्धशतकों के बाद शोभना आशा के पांच विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने को महिलाओं की प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में यूपी वारियर्स को दो रन से शिकस्त दी. मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे. इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. इससे आरसीबी ने छह विकेट पर 157 रन बनाये. जवाब में यूपी वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी. SCORE BOARD

मैच के दौरान कभी आरसीबी का तो कभी यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी रहा. श्रेयांका पाटिल ने 18वें ओवर में 14 रन लुटा दिये. इससे अंतिम दो ओवर में यूपी वारियर्स को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रन बनाने थे. लेकिन 19वें ओवर में टीम ने एक विकेट गंवा दिया और पांच रन ही बना सकी. अब अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी और आठ रन ही बन सके. ग्रेस हैरिस 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. हैरिस और श्वेता सहरावत (31 रन) ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी की. लेकिन ये दोनों विकेट गिरते ही टीम की लय टूट गयी. आरसीबी के लिए शोभना ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये. उनके अलावा सोफी मोलिनूक्स और जॉर्जिया वारेहम ने एक एक विकेट झटके.

Hera are the Updates on WPL 2024 Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article