RCB को पहली ट्रॉफी दिलाने फिर से लौटे दो शेर, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों की वजह से खत्म नहीं हो रही टेंशन

Romario Shepherd and Liam Livingstone Rejoin RCB Squad: रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन वापस भारत आ चुके हैं. बीते बुधवार को उन्होंने अपनी आरसीबी को ज्वाइन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Romario Shepherd

Romario Shepherd and Liam Livingstone Rejoin RCB Squad: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल के 18वें सीजन को करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. मगर अब जब स्थिति एक बार फिर से सामान्य हो गई है. बोर्ड ने शेष बजे मुकाबलों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. जिसके बाद विदेशी खिलाड़ियों का एक बार फिर से देश में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन भी भारत पहुंच गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने बीते बुधवार (14 मई 2025) को अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ज्वाइन किया है. 

रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन जरुर आरसीबी के साथ दोबारा जुड़ गए हैं, लेकिन जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है. 29 वर्षीय अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनगिडी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले माह जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. जिससे आरसीबी के माथे की लकीरें बढ़ी हुई हैं.

टूर्नामेंट के 58 मुकाबले समाप्त हो जाने के बाद आरसीबी की टीम अपने 11 मुकाबलों में आठ जीत और महज तीन हार के बाद 16 अंक (+0.482) लेकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है. पहले स्थान पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का कब्जा है. गिल एंड कंपनी ने भी 11 मैचों में आठ जीत हासिल की है. मगर रन रेट के मामले में वह आरसीबी से आगे हैं. 

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम 

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा.

यह भी पढ़ें- Mark Boucher: मार्क बाउचर ने बताया नंबर-4 का परफेक्ट बैटर, नहीं खलेगी इंडिया को विराट कोहली की कमी

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Sharif Osman Hadi की मौत पर भड़की हिंसा, मीडिया दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी
Topics mentioned in this article