रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का मुकाबला, जानें वजह

Rohit, Yashasvi And Shreyas Set To Miss Final Group Stage Ranji Match: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं. जिसकी वजह से वह अगले रणजी मैच में शिरकत नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit, Yashasvi And Shreyas Set To Miss Final Group Stage Ranji Match: गत चैंपियन मुंबई को मेघालय के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी. इन तीनों ने एलीट 'ग्रुप ए' के छठे दौर में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें मुंबई को पांच विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था.

उस मैच में ये तीनों ही बल्लेबाज नहीं चल पाए थे, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 और 119 रन की पारियां खेली थी. मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी. 

मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने की पुष्टि 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं. मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की है. उन्होंने अय्यर के बारे में कहा, 'वह भारतीय टीम से जुड़ेगा.'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल 

20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जडेजा. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- BBL 2024-25: किसने लगाए सर्वाधिक छक्के, किसे मिले सबसे अधिक विकेट? एक नजर में पढ़ें सभी रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines May 24: Covid19 Cases | Odisha Rain | Delhi Pollution | Trump | Apple | Virat Kohli
Topics mentioned in this article