IND vs BAN: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान ऐसा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Rohit Sharma Captaincy World Record Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा से पहले यह उपलब्धि एमएस धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन हासिल कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma Captaincy Record Champions Trophy 2025

Rohit Sharma World Record Champions Trophy 2025: भारत ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नाबाद (101 रन) की शतकीय पारी की मदद से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से हराया. गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है. उन्होंने अपने इस धीमे शतक के लिए 129 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे. उनके साथ केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने 87 रन की अटूट साझेदारी निभाई और छक्का जड़कर जीत दिलाई.

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 जीत के आकड़े को छू लिया है. अब वह उन चार कप्तानों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 100 इंटरनेशनल मैच जीते हैं, इससे पहले यह उपलब्धि एमएस धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम थी. सौरव गांगुली, जो महान कप्तान माने जाते हैं, अपने करियर में 100 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाए, उन्होंने कुल 97 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट सभी फॉर्मेट को मिलाकर है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के पास है, जिन्होंने 220 मैचों में जीत हासिल की. इसके बाद एमएस धोनी का नाम आता है, जिन्होंने 178 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की. अगर केवल भारतीय कप्तानों की बात करें तो धोनी के बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 135 मैच जीते हैं, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 104 मैच जीते हैं.

Advertisement

रोहित और पोंटिंग के बीच एक बड़ा अंतर है कि रोहित ने 30 साल की उम्र के बाद भारत का नेतृत्व करना शुरू किया था, जबकि पोंटिंग को 28 साल की उम्र में कप्तान बनाया गया था. इस प्रकार, रोहित 30 साल की उम्र के बाद 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

बांग्लादेश पर जीत के साथ, रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 100वीं जीत हासिल की है और वह 70% से अधिक जीत प्रतिशत के साथ रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज किया. अब तक रोहित ने 138 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें 100 जीत, 33 हार, 3 ड्रॉ और 1 टाई रही है. उनके जीत प्रतिशत 70% से ऊपर है। इन 100 जीत में से 12 टेस्ट, 38 वनडे और 50 टी20आई में आई हैं.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान 

महेंद्र सिंह धोनी - 178 जीत 
विराट कोहली - 135 जीत 
मोहम्मद अज़हरुद्दीन - 104 जीत
रोहित शर्मा - 100 जीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: गंगा, यमुना, सरस्वती – रहस्य, आस्था और भविष्य | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ