World Cup 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ODI में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

Rohit Sharma IND vs PAK:  रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है, पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने एक खास रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित वनडे इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rohit Sharma IND vs PAK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

Rohit Sharma IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा वनडे में 300 छक्का लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, रोहित अब वनडे में 300 या उससे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से आगे अब सिर्फ क्रिस गेल 331 (छक्का) और शाहिद अफरीदी 351 (छक्का) हैं.  बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने केवल 36 गेंद पर अर्धशतक जमाया. बता दें कि रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 300 छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर यकीनन रोहित ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित ने 86 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 63 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक बार पांच से अधिक छक्के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और रोहित ने किया है. 

Advertisement

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक बार पांच से अधिक छक्के:
3 एबी डिविलियर्स
3 क्रिस गेल
3 रोहित शर्मा

Advertisement

बता दें कि इससे पहले रोहित ने वनडे वर्ल्ड  कप में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. रोहित वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. उन्होंने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी. उस दौरान रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना सातवां शतक लगाया था. रोहित ने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.  वहीं, मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को विश्व कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर आउटकर दिया वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है,  इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Aligarh Teacher Student Love Story: Student Teacher के साथ पहुंची Hotel, फिर जो हुआ सुन दहल जाएंगे