Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा? अजीत अगरकर के सामने कप्तान ने दिया ये जवाब

Rohit Sharma: शानिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: रणजी ट्ऱॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma Will Play in Ranji Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज नें भारतीय टीम को 1-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे थे. इस दौरान कई दिग्गजों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी रणजी में खेलनी की बात कही थी. रोहित शर्मा जहां बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे, तो विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक शतक आया था. ऐसे में यह दोनों दिग्गज चौंतरफा दवाब में थे. वहीं बीते दिनों बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए जारी की 10 प्वाइंट की नई पॉलिसी में साफ और स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा.

बीसीसीआई के सख्त आदेश से पहले ही खबर आई थी कि रोहित शर्मा मुंबई टीम के साथ जुड़े हैं. वहीं शानिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे.

मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मैच में दिखेंगे रोहित

रोहित शर्मा ने मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच होने वाले आगामी मैच में खेलते हुए दिखेंगे. रोहित ने रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर हो रही बातों के बीच, व्यस्त कैलेंडर से समय निकालने की आवश्यकता पर जोर दिया. रोहित ने यह भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी प्रीमियर घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट को हल्के में नहीं लेता. 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी के फिर से शुरू होने पर मुंबई एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर जम्मू-कश्मीर से खेलेगा.

Advertisement

बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेल के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा,"पिछले 6-7 सालों में, अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें, तो हम क्रिकेट के दौरान 45 दिनों तक घर नहीं बैठे हैं. जब आईपीएल खत्म हो जाता है, तो आपको समय मिल जाता है, उसके बाद कुछ नहीं होता."

Advertisement

रोहित ने आगे कहा,"हमारा घरेलू सीजन अक्टूबर में शुरू होता है, मार्च तक चलता है. जो खिलाड़ी सभी प्रारूपों में नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे खेल सकते हैं. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, चूंकि मैंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, इसलिए आपको शायद ही समय मिलता है. जब आप नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको आराम की जरूरत होती है, बस तरोताजा होने के लिए. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन खिलाड़ियों पर जताया गया भरोसा

बता दें, 37 वर्षीय रोहित ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम के साथ अभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित ने खुद को बाहर रखने का फैसला लिया था.

Advertisement

बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर करें तो, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है.

वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर, कौन बाहर

यह भी पढ़ें: "कुछ तो पहले एब्यूज हुआ होगा..." आकाश चोपड़ा ने BCCI के नए नियम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article