रोहित शर्मा श्रीलंका में रचेंगे इतिहास, भारतीय क्रिकेट का बदल जाएगा नक्शा

Rohit Sharma will create history in Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर 6 चौके लगाते ही रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के 13वें बैटर बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma will create history in Sri Lanka: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यहां दोनों टीमों के बीच क्रमशः 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. दौरे का आगाज 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगा. सीरीज का पहला मुकाबला 27, दूसरा 28 और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेले स्थित एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. यहां 'किंग' विराट कोहली से लेकर 'हिटमैन' रोहित शर्मा तक सभी स्टार शिरकत करते हुए नजर आएंगे. मैच के दौरान फैंस की नजरें खासकर कप्तान पर टिकी रहेंगी. क्योंकि यहां उनका बल्ला चला तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 

दरअसल, मैच के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 6 चौके निकलते हैं तो वह एक खास उपलब्धि प्राप्त कर लेंगे. वह वनडे फॉर्मेट में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल 37 वर्षीय बल्लेबाज के नाम वनडे फॉर्मेट में 994 चौके हैं. 

रोहित शर्मा का वनडे करियर 

बात करें रोहित शर्मा के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 262 मुकाबलों म शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 254 पारियों में 49.12 की औसत से 10709 रन निकले हैं. वनडे में रोहित के नाम 31 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 994 चौके लगाने के अलावा 323 छक्के लगाए हैं. 

वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाज 

2016 - सचिन तेंदुलकर 
1500 - सनथ जयसूर्या
1385 - कुमार संगाकारा
1294 - विराट कोहली 
1231 - रिकी पोंटिंग
1162 - एडम गिलक्रिस्ट
1132 - वीरेंद्र सहवाग
1128 - क्रिस गेल 
1122 - सौरव गांगुली
1119 - महेला जयवर्धने
1111 - तिलकरत्ने दिलशान
1042 - ब्रायन लारा
994 - रोहित शर्मा 

यह भी पढ़ें- आशीष नेहरा क्यों नहीं बने टीम इंडिया के हेड कोच? सामने आई बड़ी वजह


 

Featured Video Of The Day
Drug Trafficking के लिए Dark Net और Drone का इस्तेमाल चुनौती: Amit Shah | NDTV India