Video: "ईशान आप 200 बनाने के बाद भी तीन मैच नहीं खेले", रोहित शर्मा को मिला इसका मजेदार जवाब

IND vs NZ: शुभमन गिल (Shubman Gill) डबल सेंचुरी स्कोर करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. यह रिकॉर्ड पहले भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Shubman Gill

India vs New Zealand 1st ODI: शुभमन गिल (Shubman Gill) बुधवार को खेले गए वनडे मुकाबले में अपना पहला दोहरा शतक बनाने के बाद चर्चा का विषय बन गए. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) के दौरान युवा बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की. गिल ने 208 रन बनाए और 50 ओवर फॉर्मेट में दोहरे शतक तक पहुंचने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा, वह डबल सेंचुरी (Shubman Gill Double hundred) स्कोर करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. यह रिकॉर्ड पहले भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास था. वनडे इतिहास में ये 10वां दोहरा शतक गिल के नाम आया.

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने गिल का ‘200 क्लब' में स्वागत किया. हालाँकि, इन तीनों महार्थियों की बातचीत के दौरान कैमरा ने एक मजेदार पल कैप्चर किया जब रोहित ने ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL) के लिए टीम से बाहर किए जाने पर मजे लिए.

BCCI.tv पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में, भारतीय कप्तान ने कहा, "ईशान आप 200 बनाने के बाद तीन मैच नहीं खेले."

जिस पर ईशान ने जवाब दिया, "भैया कप्तान तो आप थे, आप ही ने हटा दिया.”

ईशान के जवाब से रोहित और गिल दोनों हंस पड़े.

Advertisement

ईशान ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे (Ishan Kishan 200) में अपना पहला वनडे दोहरा शतक जड़ा था. हालांकि, उसके अगली ही सीरीज में वह श्रीलंका के खिलाफ पूरी तीन वनडे मैच में बेंच पर थे. भारत ने जिसको 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच (India vs New Zealand) में भारत जीत की ओर बढ़ रहा था. 350 रनों का पीछा करते न्यूजीलैंड का स्कोर 131/6 होने तक टीम गहरे संकट में नजर आ रही थी. लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने शतक जड़कर टीम को खड़ा किया और लड़ाई को आखिरी ओवर तक ले गए. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को LBW आउट कर मैच को भारत के पक्ष में खत्म किया.

Advertisement

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने बताया किस मिसाइल से किया यूक्रन पर हमला