Rohit Sharma vs Gautam Gamnbhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब पऱफॉर्मेंस किए जाने के बाद ये कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लेंगे. लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के दौरान रोहित ने इस बात पर विराम लगा दिया. रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि, "वो संन्यास नहीं ले रहे हैं , वो टेस्ट मैच में अपनी भागीदारी देते रहेंगे." अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित के रिटायरमेंट (Rohit Sharma) न लेने के बाद खुश नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, "रोहित ने एमसीजी के बाद अपना मन बना लिया था, अगर बाहर से उनके शुभचिंतकों ने उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर नहीं किया होता, तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख सकते थे."
बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. जिसके बाद फैन्स के बीच इस बात को हलचल मच गई थी कि हिट मैन टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं. लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के दौरान रोहित ने अपने इस फैसले पर रिएक्ट किया था और ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए अपने फ्यूचर को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता कि पांच महीने बाद क्या होगा,मैं वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूं. यह फ़ैसला संन्यास का फ़ैसला नहीं है. मैं खेल से दूर नहीं जा रहा हूं. लेकिन, इस मैच से मैं बाहर हूॉं क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने बाद मैं रन नहीं बना पाऊंगा.हर दिन ज़िंदगी बदलती है..मुझे खुद पर भरोसा है.'
रोहित ने इसके अलावा ये भी कहा कि, "साथ ही मुझे यथार्थवादी भी होना होगा, मैंने यह खेल इतने लंबे समय तक खेला है. कोई भी बाहरी व्यक्ति यह तय नहीं कर सकता कि मुझे कब जाना चाहिए, कब बाहर बैठना चाहिए या टीम की अगुआई करनी चाहिए. मैं एक समझदार, परिपक्व और दो बच्चों का पिता हूं. मुझे पता है कि मुझे ज़िंदगी में क्या चाहिए."
बता दें कि अब भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.