Rohit Sharma and Virat Kohli Stump Mic Audio Viral: बॉक्सिंग डे पर लगभग खचाखच भरे दर्शकों के सामने पदार्पण करते हुए कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी के दौरान किसी तरह की घबराहट नहीं दिखाई, जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो छक्के शामिल थे. उनकी विराट कोहली के साथ झड़प भी हुई. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट का चौथा मुकाबला (बॉक्सिंग डे टेस्ट) के बीच दोनों टीमों के बीच गेंद और बल्ले के साथ साथ खिलाड़ियों के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है.
रोहित और विराट का ऑडियो हुआ वायरल
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का स्टंप माइक ऑडियो वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा से कहते है की "जड्डू गेंद बाउंस भी हो रहा है और टर्न भी हो रहा है.
विराट कोहली के वायरल स्टंप माइक ऑडियो में ये सुना जा सकता है की वो सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से है हंस कर बात करने से मना कर रहे हैं. लाबुशेन रन भागने के दौरान मोहम्मद सिराज से हंसते हुए कुछ बात करते नजर आ रहे हैं और जवाब में सिराज भी मुस्कुराते हुए चले जा रहे हैं इस दौरान विराट की पीछे से आवाज़ आती सुनाई दें रही है 'इनसे हंस कर बात मत करना'.