रोहित शर्मा, विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर ये दो दिग्गजों लेंगे फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद हो सकता है एक्शन

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा होगा, इससे काफी कुछ तय होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma- Virat Kohli International Career: रोहित शर्मा, विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर यह दो दिग्गजों लेंगे फैसला

भारत और इंग्लैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा होगा, इससे काफी कुछ तय होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगला एक महीना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का फैसला कर सकता है. भारत गुरुवार से इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैच खेलेगा, जिसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के दौरान बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन के बाद यह जोड़ी आलोचनाओं के घेरे में है. जहां रोहित ने तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, वहीं कोहली नौ पारियों में केवल 190 रन ही बना सके और नौ पारियों में एक शतक लगाया था. कोहली पूरी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा रहे थे.

वहीं अब दैनिक जागरण की रिपोर्ट में दावा है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भारतीय टीम के बेहतर भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. रिपोर्ट के अनुसार,"बीसीसीआई के पदाधिकारी इस पर भले ही कुछ नहीं बोल रहे हों लेकिन चयनकर्ताओं और मुख्य कोच गौतम गंभीर को ऐसे संकेत दे दिए गए हैं कि वे टीम भारत के बेहतर के लिए किए जाने वाले कोई भी फैसले को ले सकते हैं."

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सख्ती दिखाई थी और सभी से घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा था. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों रणजी खेले थे और बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. रोहित जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे. बात अगर कोहली की करें तो 6 रन बना पाए थे और हिमांशु ने उनका ऑफ स्टंप हवा में उड़ा दिया था.

Advertisement

अगर कोहली और रोहित अगले कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में क्या बोर्ड इन दोनों दिग्गजों को संन्यास लेने के लिए कहेगा. इसको लेकर रिपोर्ट में दावा है एक सूत्र ने चैंपियंस ट्रॉफी तक रुकने की सलाह ही.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने कहा,"अब आगे बढ़ने का समय है. आपने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखा है? आपने रणजी में उनके प्रदर्शन को देखा है? इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी तक रुक जाएं. अभी इस पर कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन अगर इन दोनों सीरीज में भी खराब प्रदर्शन होता है तो रास्ते खुले हैं." रिपोर्ट के अनुसार,"ये काम चयनकर्ताओं और मुख्य कोच कहा है कि वे भविष्य की टीम को कैसे देखते हैं. उन्हें इस बात का पूरा अधिकार है. बीसीसीआई किसी को संन्यास के लिए नहीं कहता लेकिन किसे चुनना है, किसे नहीं चुनना है ये चयनकर्ताओं का अधिकार है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक दिन में लगे तीन बड़े झटके, अब ये दो दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा ने डेब्यू पर इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, कोई गेंदबाज अपने करियर में नहीं चाहेगा ऐसा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack Breaking News: Colombo जा रहे Plane में संदिग्धों के होने की आशंका, ली गई तलाशी