Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक ठोक राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचाई खलबली

Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जबरदस्त अंदाज में फॉर्म में वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में हुए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में शतक जड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जबरदस्त अंदाज में फॉर्म में वापसी की है.

Rohit Sharma Surpass Rahul Dravid: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जबरदस्त अंदाज में फॉर्म में वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में हुए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में शतक जड़ा है. भारतीय कप्तान के बल्ले से बीती 16 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद यह पहला शतक आया है. वहीं इस शतक के दम पर रोहित शर्मा ने एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह 32वां शतक रहा. इस शतक के साथ ही रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या 49 हो गई है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक लगाए हैं. ऐसे में रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं. बता दें, राहुल द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक हैं.

भारतीयों द्वारा सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

  • सचिन तेंदुलकर 100
  • विराट कोहली 81
  • रोहित शर्मा 49
  • राहुल द्रविड़ 48
  • सौरव गांगुली 38
  • वीरेंद्र सहवाग 38

ऐसा रहा मैच का हाल

रोहित शर्मा के शानदार शतक (119) के साथ शुभमन गिल (60) और श्रेयस अय्यर (44) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. अक्षर पटेल ने भी (41 नाबाद) मध्यक्रम में अच्छा योगदान दिया. इंग्लैंड के 304 रन के जवाब में भारत ने 33 गेंद शेष रहते 308/6 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया. भारत अब सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले चुका है.

Advertisement

लंबे समय से बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे रोहित शर्मा के इरादे आज कुछ और ही थे. उन्होंने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को चौका जड़कर अपनी पहली बाउंड्री लगाई और अगली गेंद को हवाई रास्ते से सीमा रेखा के पार भेजा.

Advertisement

इसके बाद शुभमन गिल और रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 136 रन जोड़े। गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए. जेमी ओवरटन की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एक छक्का और नौ चौके जड़े.

Advertisement

दूसरे छोर पर रोहित ने ज्यादा आक्रामकता दिखाते हुए 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली (5) आदिल राशिद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में 150 रन था. रोहित ने श्रेयस अय्यर (44) के साथ 70 रन की एक और साझेदारी की. उन्होंने 76 गेंद पर अपना 32वां वनडे शतक पूरा किया. रोहित के बल्ले से 16 महीने बाद वनडे मैच में सेंचुरी आई है.

Advertisement

रोहित 30वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उस समय टीम का 220/3 था. अपनी 90 गेंद की पारी में उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें:  WPL 2025: यूपी वारियर्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान एलिसा हीली बाहर, इन्हें सौंपी कमान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ा, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: मेरे बचपन की होली | Happy Holi 2025 | Holi News | NDTV India
Topics mentioned in this article