IND vs PAK: 'फर्क नहीं पड़ता...' रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद भी बयान से मचा दी खलबली

Rohit Sharma Statement on Lose Toss vs PAK Champions Trophy: भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया है फैसला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma on Toss vs Pakistan

Rohit Sharma Statement on Lose Toss vs PAK Champions Trophy: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पाकिस्तान टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है तो वही भारतीय टीम अपने पिछले मुकाबले वाले ही प्लेइंग 11 के साथ पाकिस्तान के खिलाफ उतर रही है.  भारत ने 2023 विश्व कप के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12 टॉस हारे हैं जो वनडे में किसी टीम के लिए सबसे लंबा क्रम है. पिछला सबसे लंबा टॉस हारने का क्रम: नीदरलैंड (मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस)

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, पिच धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना होगा. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. 

मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने पर कहा

पहले बल्लेबाजी करेंगे, अच्छी सतह दिख रही है. अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं. ICC इवेंट्स में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे. लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. हम अपना पिछला गेम हार गए थे, लेकिन अब यह हमारे लिए बीता हुआ समय है. एक बदलाव - फखर बाहर हैं, इमाम अंदर हैं.

Advertisement

टीमें:
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

Advertisement

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli