Rohit Sharma on Win vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए महामुकाबले में पाक्सितान ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया. फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) को शामिल किया गया है था, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाज़ के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए, बाबर आजम या रिजवान किसी के भी बल्ले से रन नहीं निकला.
जवाब में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को तेज़ शुरुआत देने के लिए गिल के साथ मैदान में उतरे लेकिन मात्र 20 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli Century vs Pakistan) के शतक और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 46 रन के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया.
पाकिस्तान पर जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा
"जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की वह शानदार थी. हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होता है. हमने रन बनाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. इसका श्रेय अक्षर, कुलदीप और जडेजा (Rohit Sharma on Shreyas, Kuldeep Yadav and Jadeja) जैसे खिलाड़ियों को जाता है. उन्होंने बहुत अच्छी साझेदारी की - रिजवान और शकील. खेल को अपने हाथ से जाने नहीं देना महत्वपूर्ण था. हार्दिक, शमी और हर्षित ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी नहीं भूलना चाहिए. हमने इस फार्मेंट में एक साथ बहुत खेला है. कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है. अक्षर और कुलदीप ने आज अच्छा प्रदर्शन किया."
कोहली के बारे में रोहित शर्मा ने कहा
उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत पसंद है. वह मैदान पर खेलना चाहते हैं. हमने पिछले कुछ सालों में उसके साथ ऐसा होते देखा है. ड्रेसिंग रूम में लोग हैरान नहीं हैं. फिलहाल यह (हैमस्ट्रिंग) ठीक है.