Rohit Sharma: "संन्यास ले लेना चाहिए..." बचपन के कोच ने कप्तान रोहित शर्मा को कही बड़ी बात

Dinesh Lad Reaction on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए कुछ घरेलू मैच खेलने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: बचपन ने कप्तान रोहित शर्मा को कही बड़ी बात

Dinesh Lad Statement on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए कुछ घरेलू मैच खेलने चाहिए. भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से गंवा दी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने से चूक गया. रोहित, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें टेस्ट में आराम करने से पहले अगली पांच पारियों में 10 रन से अधिक स्कोर नहीं बना पाए.

उन्होंने सीरीज की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए और अपने खराब प्रदर्शन के लिए सार्वजनिक जांच के दायरे में आ गए. इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया ने भी उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल उठाए, जिससे भारत को लाल गेंद वाले क्रिकेट में आईसीसी मेजर जीतने का मौका गंवाना पड़ा.

दिनेश लाड ने बताया कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित की प्राथमिकताएं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीतना थीं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद कोच ने कहा कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

दिनेश लाड ने आईएएनएस से कहा,"मुझे लगता है कि रोहित के पास केवल दो लक्ष्य हैं - पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतना और दूसरा वनडे विश्व कप जीतना. अगर वह चाहते तो उन्हें सभी प्रारूपों (टी20 विश्व कप खिताब के बाद) से संन्यास ले लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने केवल टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया. वह अकेले क्रिकेटर नहीं हैं जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए एक या दो घरेलू मैच खेलने चाहिए."

Advertisement

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता ने कहा,"टी20 क्रिकेट की वजह से बल्लेबाजों की मानसिकता बदल गई है. वह तकनीकी रूप से मजबूत क्रिकेटर हैं और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छे रन बनाए थे. अगर हम जीतते हैं, तो लोग रोहित को सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहते हैं, लेकिन जब हम हारते हैं तो लोग कहते हैं कि उन्हें कप्तानी नहीं आती."

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष के दौर के बाद रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल चुनौती के लिए तैयार होंगे. भारत 22 जनवरी से शुरू होने वाले पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: 'जस्सी जैसा कोई नहीं' यूं ही नहीं GOAT हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़ों में देखें तेज गेंदबाज के दमदार रिकॉर्ड्स

यह भी पढ़ें: कब होगा विराट कोहली, रोहित शर्मा के करियर को लेकर 'फैसला', रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Featured Video Of The Day
India Pakistan News: ISI ने मेरे बच्चे को... इस्लामिक देश में गुलाम नबी आजाद ने PAK को नंगा कर दिया
Topics mentioned in this article