IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत पर रोहित शर्मा के एक लाइन का पोस्ट हुआ वायरल

IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर किया क्लीन स्वीप

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma Post on Team India win vs SL

Rohit Sharma Reaction on Team India Win vs SL: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी की आखिर रोहित के बाद किसे टी 20 के कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी. ये फैसला और भी बड़ा होने वाला था क्योंकि कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म होने वाला था और नए कोच के तौर पर गौतम गंभीर को जिम्मेदारी संभालना था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 स्क्वाड के ऐलान के साथ ही तस्वीरें साफ़ हो गई और हार्दिक पंड्या रेस से बाहर हो गए और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Post on Team India Win vs SL) ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया को मुबारकबाद देते हुए ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 
जबरदस्त शुरुआत, शाबाश टीम इंडिया. 

नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन पर दो विकेट) और रिंकू सिंह (तीन रन पर दो विकेट) ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके मैच टाई कराया और फिर वाशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अलर्ट के बाद सुरक्षाबालो का तलाशी अभियान जारी | NDTV India