IPL 2025: अब इस लीग में नजर आएंगे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं शामिल

Rohit Sharma Mumbai T20 League Ambassador: सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और पृथ्वी शॉ मुंबई के लोकप्रिय खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma Brand Ambassadorof Mumbai League

Rohit Sharma Mumbai T20 League Ambassador: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा टी20 मुंबई लीग के एम्बेसडर बनने वाले हैं. एमसीए ने उम्मीद जताई है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे शहर के अन्य सितारे इस आयोजन के लिए खुद को उपलब्ध कराएंगे. कोविड-19 महामारी के कारण दो संस्करणों के बाद इसे रोक दिया गया था. महामारी के कारण इसे स्थगित किए जाने से पहले यह लीग 2018 और 2019 में आयोजित की गई थी. रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखते हैं.

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और पृथ्वी शॉ मुंबई के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ दिन पहले गोवा चले गए. उनमें से अधिकांश अभी अपनी आईपीएल प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं. एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) का यह आयोजन 25 मई को आईपीएल के समापन से पहले शुरू नहीं होगा.

"हमने उनके लिए खेलना अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन हमें उनसे टी20 मुंबई लीग में खेलने की पूरी उम्मीद है. उनकी भागीदारी से मुंबई क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और खिलाड़ियों और लीग को लाभ होगा," एमसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया. रोहित शुक्रवार को लीग की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

यह भी पता चला है कि एमसीए प्रतियोगिता में "आइकन खिलाड़ियों" के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान करने पर विचार कर रहा है. एमसीए को इस आयोजन के लिए 2,800 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं. टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से दो नई टीमों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. अन्य छह टीमें नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, एआरसीएस अंधेरी, ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट, नमो बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल थाने स्ट्राइकर्स और आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article