भारत के वनडे उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा हैं. WTC Final के बाद जहां टीम अच्छा ब्रेक ले रही है, तो वहीं खाली समय का फायदा उठाया और अपनी लोनावाला स्थित संपत्ति बेच दी है. विराट ने यह संपत्ति 5.25 करोड़ रुपये में बेची. रोहित शर्मा का यह मकान 6,259 स्कवॉयर फीट में बना है और इस बल्लेबाज ने उसे 1 जून को रजिस्टर्ड किया. सूत्रों के अनुसार यह इस साल 29 मई का दिन था, जब यह डील फाइनल हुयी. रोहित ने इस डील के लिए 26 लाख रुपये की ड्यूटी चुकायी.
आईपीएल 2022 में दो नयी टीम जोड़ने को तैयार बीसीसीआई, बोर्ड को होगी इतनी ज्यादा मोटी कमायी
अशोक सर्राफ नाम के शख्स ने रोहित की इस प्रॉपर्टी को खरीदा है. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर या तो निवेश के लिहाज से संपत्ति खरीदते हैं या ये परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए बाहरी इलाकों में संपत्ति खरीदते हैं. रोहित भी ऐसे खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने लोनावाला में मकान खरीदा था, जो पुणे के पास एक पहाड़ी इलाका है.
आईसीसी का WTC2 में प्रत्येक मैच जीतने पर समान अंक देने का फैसला
बहरहाल, यह वजह साफ नहीं हो सकी कि रोहित ने यह मकान आखिर क्यों बेचा. एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में मकान के खरीददार के अलावा कुछ भी जिक्र नहीं किया गया है. बहरहाल, फिलहाल रोहित पत्नी और बेटी के साथ इंग्लैंड में खाली समय का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके बाद उन सहित टीम इंडिया के तमाम सदस्यों को एक बड़े मिशन पर लगना है. पहले भारत 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, फिर खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे और फिर साल के आखिर में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.