Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने ऐसे गंवाया विकेट, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma Reaction on Virat Kohli Wicket: हसन महमूद ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए और टॉप तीन बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma Reaction on Virat Kohli Wicket

Rohit Sharma Viral Reaction on Virat Kohli Wicket vs BAN: बांग्लदेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने के लिए भारतीय फैंस विराट कोहली के बारी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन जब उनकी बारी आई तो वो अपना विकेट एक बार फिर गलत शॉट खेल गए और हसन महमूद की गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट का विकेट गिरने पर ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा काफी मायूस नज़र आये और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत जरूर की लेकिन बांग्लादेश के युवा तेज़ गेंदबाज़ हसन महमूद ने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को लगातार तीन झटके देकर तहस-नहस कर दिया. 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा है.  टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज को चुना है. भारत इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.

Advertisement

चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाने वाला टेस्ट भारतीय पुरुष टीम के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत भी है. भारत ने अपने पिछले टेस्ट सीरीज में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराया था, जबकि बांग्लादेश ने रावलपिंडी में पाकिस्तान पर 2-0 से  सीरीज जीत दर्ज की.

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

Advertisement

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, हसन महमूद

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?