"आप मुझे ...", रोहित शर्मा ने बताया वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट का पूरा प्लान, फैन्स के बीच मची हलचल

Rohit Sharma on his retirement plans, रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma on his Future

Rohit Sharma on his retirement plans: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल से खुद को अलग कर दिया था. ऐसे में फैन्स के जेहन में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि कब तक रोहित वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे. ऐसे में अब रोहित ने इस सवाल को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिससे उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पता चलता है. दरअसल, यूएसए में अपनी क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के दौरान रोहित ने फैन्स से बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लान को लेकर जवाब दिया. रोहित ने अपने भविष्य को लेकर कहा, "अपने भविष्य के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, मैं इतने आगे के बारे में नहीं सोचता, इसलिए स्पष्ट रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे." रोहित का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने भारत को दिलाया टी-20 का खिताब

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में आखिरकार भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. रोहित ने जहां भारत को टी-20 का चैंपियन बनाया तोव हीं दूसरी ओर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद रोहित ने T20I से संन्यास का फैसला कर लिया. रोहित ने अपने नाम पर T20I में कुल 4231 रन किए हैं. 

रोहित की चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी

2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी  में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं.  बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शर्मा की कप्तानी की पुष्टि की है.  इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट में भी कप्तान हैं. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले सालों में रोहित भारत को टेस्ट क्रिकेट में भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाकर इतिहास रचेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article