Why Did Rohit Sharma Not Retire After MCG Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को अपने कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीद थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह बुझे-बुझे नजर आए. यही नहीं सीरीज के दौरान उनकी कप्तानी का भी जलवा नहीं दिखा. जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहले मैच में मिली जीत के बावजूद आखिरी के चार मुकाबलों में तीन शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उम्मीद लगाई जाने लगी कि वह जारी सीरीज के दौरान ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. मगर 'हिटमैन' शर्नेमा ने आगे खेलने का भी विचार बनाया और उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की.
अब जबकि टूर्नामेंट का समापन हो चुका है. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान नहीं किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के बाद रेड बाल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे, लेकिन उनके कुछ 'शुभचिंतकों' की तरफ से राय मिलने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल लिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को अपने सूत्र से मिले जानकारी में बताया गया है, 'रोहित शर्मा ने एमसीजी में मिली शिकस्त के बाद अपना मन बना लिया था. मगर मैदान से बाहर के उनके कुछ शुभचिंतकों ने उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर कर दिया. नहीं तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख सकते थे.'
मेलबर्न में टीम इंडिया को मिली थी 184 रनों से हार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया 184 रनों के बड़े अंतर से चौथा टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.
मैच के दौरान बात करें रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में ओपनिंग करते हुए कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच महज तीन रन पर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने कुल 40 गेंदों का सामना किया. इस बीच नौ रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें- 36 विकेट चटकाने वाले स्टार को अब शायद ही कभी भारतीय टीम में मिले मौका!