Rohit Sharma Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज छह फरवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा नागपुर से ही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल करते हुए पूछा, 'आप यहीं पैदा हुए हैं. आपका यहां से बहुत गहरा रिश्ता है. नागपुर में खेलने के लिए कितने उत्साहित हैं?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं यहां जब भी आता हूं तो मुझे काफी खुशी होती है. काफी कुछ यादें हैं यहां पर. जब मैं छोटा था. करीब एक साल का था. मुझे याद नहीं है, लेकिन जब फोटोज देखता हूं मैं बचपन की तो काफी कुछ किया है हमने यहां पर. अभी भी मेरे रिश्तेदार यहां पर रहते हैं. अच्छा लगता है. काफी समय बाद यहां हम खेल रहे हैं. 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेला था यहां. उसके बाद अब खेलने जा रहे हैं. मैं जब भी यहां पर आता हूं तो अच्छा लगता है. एक और अच्छी मेमोरी हम यहां क्रिएट कर सकते हैं.'
बातचीत के दौरान ही जब एक पत्रकार ने उनसे रिटायरमेंट पर सवाल किया तो वह कुछ खास खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा, 'टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिरकत करना है. ऐसे में मेरे भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है. मेरे भविष्य को लेकर खबरें कई सालों से चल रही है. मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं बैठा हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए आगामी तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी सबसे महत्वपूर्ण है. मेरा ध्यान फिलहाल इन मुकाबलों पर है. उसके बाद मैं देखूंगा कि क्या करना है.'
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 491 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 67 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. 'हिटमैन' शर्मा ने टेस्ट की 116 पारियों में 40.58 की औसत से 4302, वनडे की 257 पारियों में 49.17 की औसत से 10866 और टी20 की 151 पारियों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैं उन खबरों पर...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस बात पर भड़क गए रोहित शर्मा? वजह आपको भी कर देगा हैरान