Rohit Sharma Reaction on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला' महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे बतौर खिलाड़ी भी इस सत्र में उनके खेलने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का अटूट रिश्ता है और ऐसी उम्मीद है कि खेल से विदा लेने के बाद भी वह किसी न किसी रूप में टीम से जुड़े रहेंगे. चेन्नई ने 2022 सत्र में रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन आठ मैचों के बाद खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा ने कप्तानी फिर धोनी को सौंप दी थी.
चेन्नई की कप्तानी बदलने के बाद ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया से एक बड़ा संकेत दिया है, एक तरफ उस तस्वीर को धोनी के अब तक की शानदार कप्तानी के शानदार अंत की शुभकामना के तौर पर देखा जा सकता है और दूसरी तरफ रोहित शर्मा के हाथ से भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी चली गई और हार्दिक पंड्या को ट्रेड विंडो के जरिये घर वापसी करा कर मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी सौपी थी
सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा ,‘‘ एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टाटा आईपीएल 2024 की शुरूआत से पहले रूतुराज गायकवाड़ को दी । रूतुराज 2019 से चेन्नई टीम का अहम हिस्सा है और आईपीएल में 52 मैच खेल चुका है ।''