IND vs BAN: "उन्हें मजे करने दो जो...", कप्तान रोहित ने भरी हुंकार, बयान से मची बांग्लादेशी खेमे में खलबली

IND vs BAN Rohit Sharma Statement: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत हासिल की और अब भारत के खिलाफ 19 सितंबर से खेलेगी मुकाबला

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma Press Conference IND vs BAN

Rohit Sharma on Team India Strategy vs BAN: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान पर हाल ही में मिली शानदार जीत और मेहमान टीम में तेज गेंदबाज नाहिद राणा की मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नई रणनीति बनाने की कोई जरूरत नहीं है. बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की जीत के दौरान पाकिस्तान को पहली बार हराया लेकिन रोहित ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

रोहित (Rohit Sharma Press Conference) ने यहां मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हर टीम भारत को हराना चाहती है. उन्हें इस पर गर्व होता है. उन्हें मजे करने दीजिए. हमारा काम यह सोचना है कि मैच कैसे जीते जाएं. हम इस बारे में नहीं सोचते कि विरोधी टीम हमारे बारे में क्या सोच रही है. भारत ने दुनिया की लगभग हर शीर्ष टीम के खिलाफ क्रिकेट खेला है. इसलिए पूरी तरह से अलग रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है.''

रोहित ने तेज गेंदबाज नाहिद राणा को लेकर कहा

रोहित तेज गेंदबाज राणा को लेकर भी चिंतित नहीं हैं जो आराम से 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन किसी एक खिलाड़ी की जगह उनका ध्यान पूरी बांग्लादेश टीम पर है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘देखिए टीम में कुछ नए खिलाड़ी होंगे. लेकिन आप बस उनके बारे में सोच सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी यही योजना होगी, यानी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा.''

रोहित ने कहा कि गेंदबाजों, विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के कार्यभार का प्रबंधन करना उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी क्योंकि इस सत्र में कुल 10 टेस्ट होने हैं जिसमें नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है. आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सभी मैच खेलें लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है. यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं है, टेस्ट श्रृंखला के बीच में टी20 क्रिकेट भी हो रहा है. इसलिए आपको अपने गेंदबाजों का इसके हिसाब से इस्तेमाल करना होगा.''

उन्होंने कहा,‘‘हमने कुछ योजनाएं बनाई हैं कि हम इन गेंदबाजों का प्रबंधन कैसे करेंगे. लेकिन हां, हमने यह बहुत अच्छी तरह से किया है. यहां तक कि जब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेले तो हम जसप्रीत बुमराह को एक टेस्ट मैच में आराम देने में कामयाब रहे.'' रोहित यश दयाल और आकाश दीप जैसी कुछ नई प्रतिभाओं को देखकर भी उत्साहित थे, ये दोनों यहां भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इन्होंने दलीप ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत से गेंदबाज हैं जो हमारे लिए उपलब्ध हैं. आप जानते हैं कि हमने दलीप ट्रॉफी देखी, वहां भी कुछ रोमांचक संभावनाएं थीं. इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं, आप जानते हैं (क्योंकि) जिस तरह के गेंदबाज हमारे लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं.'' रोहित और टीम प्रबंधन को शीर्ष स्तर की क्रिकेट में शुरुआती सफलता हासिल करने वाले यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसी कुछ युवा प्रतिभाओं को भी संभाल कर रखना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर और आक्रामक हुई BJP, पलटवार में जुटी AAP | Hot Topic