Sarfaraz Khan: सरफराज के प्रदर्शन पर क्या सोचते हैं कप्तान रोहित, प्रेस कांफ्रेंस में कर दिया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan: टीम में डेब्यू करने के साथ ही सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से कप्तान और फैंस का दिल जीतने का काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma on Sarfaraz Khan; IND vs ENG 3rd Test

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर कप्तान रोहित शर्मा गदगद नज़र आ रहे हैं, एक कप्तान का अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा रिश्ता होना चाहिए ये रोहित की कप्तानी में साफ़ झलकती है टीम इंडिया के प्रदर्शन में चार चाँद लगाने का काम जो कप्तान ने खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद कर ये साबित कर दिया की टीम एक साथ मिल कर खेले तो हर एक मुकाबले को जीतना मुमकिन है. तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा की गेंदबाज़ी और बल्ले से शतकीय पारी के साथ साथ भारतीय टीम में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan Test Debut) ने अपने प्रदर्शन से कप्तान का दिल जीतने का काम किया. इंग्लैंड के खिलाफ कुल तीन टेस्ट मैच में दो दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जैस्वाल ने भी टीम में जान फुंकने का काम किया, टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा और सरफराज के प्रदर्शन को लेकर मीडिया से बातचीत में अपनी बात रखी है.

सरफराज पर रोहित ने कहा 

भारतीय कप्तान ने कहा कि (Rohit Sharma on Sarfaraz Khan) सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में इतना अनुभव हासिल कर लिया है कि टीम प्रबंधन को उनके यहां डेब्यू से पहले किसी भी योजना पर चर्चा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई. (Rohit Sharma on Sarfaraz Khan) “मैंने सरफराज को उतनी बल्लेबाजी करते नहीं देखा है. लेकिन मैंने जितने भी लोगों से सुना है, उन्होंने मुंबई के लिए कई कठिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं, ”रोहित ने कहा.

रोहित ने कहा, "वह रनों का भूखा है और पिछले 4-5 सालों से वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा है, इसका मतलब वह कुछ अच्छा कर रहा है." “हमने उनके साथ किसी भी योजना पर चर्चा नहीं की. क्योंकि मैं जानता हूं कि अगर आप उसे रहने देंगे तो वह आपका काम करेगा, जैसा कि मैंने मुंबई के खिलाड़ियों से सुना है.'' रोहित (Rohit Sharma on England Team) ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में अच्छी गेंदों पर भी अपने स्ट्रोक खेले हैं, जिससे भारतीय गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ के साथ बहुत अनुशासित होना पड़ा.

Advertisement

रोहित ने कहा, “ओली पोप ने सीरीज की शुरूआती मैच में 190 के करीब रन बनाए, वह काफी नियंत्रण में थे और उन्होंने कुछ अच्छी गेंदों पर शॉट खेले.” “जब बल्लेबाज ऐसा कर रहा है, तो जाहिर तौर पर योजना को अच्छा और चुस्त बनाए रखना बहुत आसान है. यह महत्वपूर्ण है जिन योजनाओं पर चर्चा की गई है उनका पालन करें. इन लोगों ने इन परिस्थितियों में काफी गेंदबाजी की है, वे अच्छी तरह जानते हैं कि खेल में कैसे वापसी करनी है.”

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा