रोहित या बुमराह या फिर...? इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं इंडियंस, लेकिन...

Mega Auction, IPL 2025: अगले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन शुरुआती महीने में हो सकता है. ऐसे में मुंबई के स्टार खिलाड़ियों को लेकर खासी चर्चा है

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अगले साल की शुरुआत में आईपीएल की मेगा नीलामी (Mega Auction) का आयोजन होना है. अभी से ही कई बातों को लेकर फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा हो रही है. इन्हीं में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम भी है, तो इससे ज्यादा सवाल इसके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर हैं. 
इंडियंस पांच बार की चैंपियन टीम है और इसके प्रशंसकों की संख्या संभवत: सबसे ज्यादा है. पिछले कुछ सालों में झटके लगे, तो प्रबंधन ने हार्दिक को कप्तानी सौंपी, तो यह फैसला पिछले साल मुंबई को और भारी पड़ गया.  साल 2022 और 2024 में उसका सबसे खराब प्रदर्शन रहा. बहरहाल, जब जबकि टीम अगले साल की तैयारियों की ओर आगे बढ़ रही है, तो इंडियस की पूरा "चेहरा-मोहरा" बदल सकता है. 

रिपोर्ट ऐसी हैं कि कुछ सितारा खिलाड़ियों के टीम को छोड़ने की संभावना है. इसमें रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले साल हार्दिक को टीम की कमान सौंपे जाने से खुश नहीं थे और अब यह दूसरी टीमों का रुख कर सकते हैं. और अगर ये दोनों मुंबई का साथ छोड़ते हैं, तो रिटेन किए जाने वाले नाम चौंकाने वाले नहीं होंगे. सवाल यह है कि क्या इनमें से एक रहेगा या दोनों ही जाएंगे? लेकिन एक बात साफ जरूर दिख रही है कि हार्दिक पांड्या के लिए कप्तानी बचाना बहुत ही मुश्किल है. हालांकि, रिटेन की संख्या बढ़ने के बावजूद यहां कुछ ही खिलाड़ी होंगे, जिन्हें प्रबंधन फिर से साथ जोड़े रख सकता है. चलिए आप जान  लीजिए कि इंडियंस का प्रबंधन किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है

1. हार्दिक पांड्या

भले ही हार्दिक को बतौर कप्तान रिटेन न किया जाए, लेकिन बतौर खिलाड़ी उन्हें लेकर कोई संदेह नहीं है. लेकिन पिछले साल मैदान और इसके बाहर हुई किरकिरी के बाद यह साफ है कि उनकी अलग-अलग पहलुओं को लेकर समीक्षा होगी. वहीं, हार्दिक चोटिल तो रहते ही हैं, तो मेगा इवेंट में वह न के बराबर ही बॉलिंग करते हैं. बहरहाल, उम्मीद है कि वह किसी दूसरे कप्तान के अंडर में खेलते दिखें

Advertisement

Photo Credit: x

2. सूर्यकुमार यादव

अब तो यही कहना पड़ेगा कि सूर्या का नाम ही काफी है. अगर सूची में किसी खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर होगा, तो  वह सूर्यकुमार यादव का होगा. वह अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. अगर ऐसे में मुंबई प्रबंधन उन्हें पांड्या की जगह कप्तान बनाने का फैसला करता है, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. 

Advertisement

3. तिलक वर्मा

जिस युवा क्रिकेटर ने मुंबई के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित किया, निश्चित तौर पर वह लेफ्टी तिलक वर्मा हैं. वर्मा के बल्ले से कई ऐसी बेहतरीन पारियां खेलीं, जिन्होंने मुंबई को जिताने का काम किया, तो प्रदर्शन के बूते वह भारतीय टी20 और वनडे कैप हासिल करने में सफल रहे. वर्मा को भी रिटेन किया जाना पक्का है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा | News@8