Champions Trophy: 'अगर चले तो खिताब पक्का', रोहित ने विराट कोहली-हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि इन्हें बताया सबसे बड़ा मैच विनर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले के लिए फिट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया के दो सबसे बड़े मैच विनर

Rohit Sharma on Mohammed Shami and Kuldeep Yadav: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले के लिए फिट हैं. बता दें,  भारतीय टीम 20 फरवरी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था. जबकि 2017 में भारत को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.  

भारत के लिए हालांकि, स्थिति थोड़ी अलग है, क्योंकि टीम इंडिया अपने बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रही है. वर्तमान पीढ़ी में सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माने जाने वाले बुमराह "पीठ के निचले हिस्से की चोट" के कारण टीम में नहीं हैं. उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. 

ऐसे में भारत को मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें होंगी. इसके अलावा कुलदीप यादव भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. मोहम्मद शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी उतनी शानदार नहीं रही है. दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से उन्होंने वापसी की थी.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा,"उनकी गेंदबाजी फिटनेस ठीक है. हम चाहते थे कि शमी गेंदबाजी की फिटनेस हासिल कर लें. उन्होंने कुछ मैच खेले हैं. मैंने अब तक उनमें जो भी देखा है, वह बिल्कुल सही है. उन्होंने सालों से हमारे लिए काम किया है. उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट में कुछ लय हासिल कर सकते हैं. कुलदीप हर्निया के ऑपरेशन के बाद लौटे हैं. वह काफी आश्वस्त दिख रहे हैं और अगर दोनों प्रदर्शन करते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा है."

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के दौरान, शमी और कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में भाग लिया. उन्होंने अपनी लय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और दो-दो विकेट लेने में सफल रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दोनों टीमें: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया, विराट कोहली या श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी दिलाएगा भारत को चैंपियंस ट्रॉफी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "भारत के खिलाफ..." बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने भरी हुंकार, मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Aaya Nagar Murder Case: दिल्ली में '69 गोलियां मारकर भून डाला' कैसे शुरू हुई रंजिश? | Delhi News
Topics mentioned in this article