रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही एक साथ तोड़ देंगे तेंदुलकर, गांगुली और पोंटिंग का रिकॉर्ड

Rohit Sharma Record, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. रोहित 10000 वनडे रन से सिर्फ 175 रन पीछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rohit Sharma Record

Rohit Sharma IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, रोहित वनडे में 10 हजार रन बनाने से केवल 175 रन दूर हैं. यदि रोहित 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान 175 रन बना पाने में सफल रहे तो वो भारत की ओर से वनडे में 10000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित ने अबतक 236 वनडे पारियों में कुल 9825 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. 

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (fastest 10000 runs in odi)
विराट कोहली- 205 पारी
सचिन तेंदुलकर -259 पारी
सौरव गांगुली- 263 पारी
रिकी पोटिंग-266 पारी
एम एस धोनी- 273 पारी
जैक कैलिस- 272 पारी
राहुल द्रविड़- 287 पारी

तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

बता दें कि रोहित यदि आने वाले 3 पारियों के दौरान 175 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो एक साथ कई दिग्गजों को पछाड़ देंगे. रोहित शर्मा, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल, वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. विराट ने 205 पारियों में 10 हजार रन बनाए हैं. 

Advertisement

तो वहीं सचिन इस मामले में इस समय दूसरे नंबर पर है. तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. वहीं, गांगुली ने 10 हजार नर वनडे में 263 पारियों में बना दिया था. इसके अलावा पोंटिंग ने 266 पारियों में 10 हजार रन पूरा करने में सफल रहे थे. ऐसे में यकीनन रोहित के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video
* गेंदबाज ने T20I में 8 रन देकर झटके 7 विकेट, बना दिया 'WORLD RECORD', केवल 23 रन पर आउट हो गई पूरी टीम

Featured Video Of The Day
New Year 2025: सबसे पहले New Zealand के Auckland से आईं नए साल के स्वागत की तस्वीरें | NDTV Duniya