Rohit Sharma Lkely Visit Pakistan For Captains Photoshoot: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होने वाला है. आगामी टूर्नामेंट को लेकर सभी देशों में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. यही नहीं टूर्नामेंट के लिए जल्द ही सभी देशों के कप्तान पाकिस्तान में फोटोशूट कराने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. हालांकि, इस खबर की पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है.
क्या हैं फोटोशूट के नियम
आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी देशों के कप्तानों का एक साथ फोटोशूट कराया जाता है. अधिकांश मौकों पर देखा गया है कि यह फोटोशूट मेजबान देश में ही होता है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय कप्तान वहां जाते हैं, या इसके लिए कोई बीच का रास्ता निकाला जाता है.
क्योंकि टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. जिसके बाद उसके सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में शेड्यूल किए गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनियाभर की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें टीम इंडिया के अलावा मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है.
दो ग्रुप में बटी हैं टीमें
ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान.
ग्रुप बी: अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच चल रहा है विवाद? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी