IND vs ENG: 'हिटमैन इज बैक', 487 दिनों बाद खत्म हुआ रोहित शर्मा का वनवास, फॉर्म में वापसी कर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Rohit Sharma is back in Form: रोहित शर्मा ने आखिकार अपने फॉर्में वापसी कर ली है. 16 महीने के बाद रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने का कमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rohit Sharma's return to form before Champions Trophy

Rohit Sharma: 'ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले. ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है', ये कहावत रोहित शर्मा (Rohit Sharma, IND vs ENG) ने अपने लिए सच साबित कर दी है. पिछले 16 महीने से रोहित फॉर्म में नहीं थे. ऐसा लगने लगा था कि सच में हिट मैन का करियर अपने आखिरी पड़ाव पर है. लेकिन रोहित शर्मा ने कटक वनडे में फॉर्म में जबरदस्त अंदाज में वापसी की और अपने वनडे करियर का 32वां शतक ठोककर दिखा दिया कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  रोहित केवल 31 रन बना पाए थे. जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर बात होने लगी थी उससे यकीनन ऐसा महसूस हो गया था कि हिट मैन अपने आखिरी पड़ाव पर हैं.

Photo Credit: BCCI

रोहित के संन्यास को लेकर भी बातें होने लगी. टीम के माहौल को लेकर भी कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई. लेकिन रोहित इससे घबराए नहीं, रोहित ने खुद पर विश्वास किया और आखिरकार फॉर्म में वापसी कर उन सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया जो उन्हें संन्यास को लेकर सलाह दे रहे थे. कटक वनडे में अपना रोहित वापस आ गया, रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फिर से दिखाया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज माना जाता है. 

Advertisement
 यही कारण है कि कई दिग्गज रोहित को सबसे क्लासिकल बल्लेबाज मानते हैं. रोहित शर्मा अपने पुल शॉट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कटक वनडे में रोहित ने कवर के ऊपर से बाउंड्री पर चौके और छक्के लगाए, फिर बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का लगाकर महफिल लूट ली, उनकी बल्लेबाजी को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि यह बैटर काफी समय से असहज था. रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया कि 'फ़ॉर्म इज़ टेंपरेरी, क्लास इज़ परमानेंट'.

गेंदबाजों की रणनीति को जल्द ही समझ गया था- रोहित शर्मा

कटक वनडे में रोहित बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. भारत के हिट मैन ने मैच के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को लेकर बात की और कहा कि, "मेरे मैदान में उतरते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की योजना समझ में आ गई. वह मेरे शरीर पर गेंदबाजी करके मुझे कोई रूम नहीं देने की योजना बनाकर आए थे. पर मेरे पास इस तरह से की जाने वाली गेंदबाजी से निपटने की योजना थी."

रोहित ने मैच के बाद गिल और अय्यर की भी तारीफ की और कहा, "मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया. यह एक अहम सिरीज़ है. वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है, इसकी मैं योजना बनाकर उतरा. इस प्रयास में मुझे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का अच्छा सहयोग मिला."

रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक ठोककर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं . जानते हैं उसके बारे में..

रोहित शर्मा बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्का लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 

कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के:
250* - रोहित शर्मा (153 पारी) 
233 - इयोन मोर्गन (180 पारी) 
211 - एमएस धोनी (330 पारी) 🇮🇳
171 - रिकी पोंटिंग (376 पारी) 
170 - बी मैकुलम (140 पारी)

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 250+ छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

खिलाड़ी के तौर पर 381 छक्के
कप्तान के तौर पर 250* छक्के

भारत के लिए 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

34 - विराट कोहली
24 - सचिन तेंदुलकर
22* - रोहित शर्मा
12 - शिखर धवन
12 - वीरेंद्र सहवाग

कटक 35वां ऐसा वेन्यू है जहां रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल शतक ठोका है. रोहित ने 35 अलग-अलग वेन्यू पर कुल 49 इंटरनेशनल शतक लगाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 49 शतक बनाए हैं, जिनमें से 41 जीत हासिल करने के क्रम में आए हैं और केवल 8 शतक ऐसे हैं जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है. 

कप्तान के तौर पर 50 वनडे मैच खेलने के बाद सबसे ज़्यादा  जीत हासिल करने वाले कप्तान

39: विराट कोहली 
39: क्लाइव लॉयड 
39: रिकी पोंटिंग 
37: हैंसी क्रोनिए 
36: रोहित शर्मा*
36: विवियन रिचर्ड्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा M.O.M अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

76 - सचिन तेंदुलकर
67 - विराट कोहली
43* - रोहित शर्मा
37 - सौरव गांगुली
34 - युवराज सिंह
31 - वीरेंद्र सहवाग

Photo Credit: BCCI

जीते हुए मैचों में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक

57 - विराट कोहली
55 - रिकी पोंटिंग
53 - सचिन तेंदुलकर
41 - रोहित शर्मा*
40 - हाशिम अमला

ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज

49: डेविड वॉर्नर
45: सचिन तेंदुलकर
44: रोहित शर्मा*
42: क्रिस गेल

भारतीय कप्तानों की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 

41 - विराट कोहली
16 - सौरव गांगुली
13 - सचिन तेंदुलकर
13 -  अजहरुद्दीन
12 - रोहित शर्मा*
11 - एमएस धोनी
11 - सुनील गावस्कर

अब जब रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए हैं तो उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला ऐसे ही धमाका करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: सरकार के लगातार एक्शन से घुटने टेकने लगा नक्सलवाद, विकास ने पकड़ी रफ्तार | Naxal