Rohit Sharma: चेन्नई में चलेगा 'हिटमैन' शो तो बन जाएगा महारिकॉर्ड, इतिहास रचने से एक कदम दूर कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma Test Record vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ इस श्रृंखला के बाद 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का भारत दौरा होगा, और फिर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma IND vs BAN Test

Rohit Sharma Most Test Sixes Record in BAN Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुछ उपलब्धियां हासिल करना चाहेंगे. दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. दूसरा लॉन्ग-फॉर्मेट मैच 27 सितंबर को कानपुर में शुरू होगा. अपने पहले टेस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर सीरीज जीतना चाहेंगे. भारतीय कप्तान ने मौजूदा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में अब तक शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने नौ मैचों और 16 पारियों में 46.66 की औसत से 700 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है. वह अब तक प्रतियोगिता में 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

सिक्सर किंग बन जायेंगे रोहित शर्मा 

रोहित को सीरीज के दौरान दो उपलब्धियां हासिल करनी हैं. पहली उपलब्धी हासिल करने के साथ ही वह देश के सर्वश्रेष्ठ सिक्स-हिटर के रूप में अपनी पहचान बना लेंगे. टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगाने के साथ रोहित दुनिया के शीर्ष छह छक्के लगाने वालों में 11वें स्थान पर हैं. उन्हें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (91) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में टीम के सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ़ आठ और बड़े हिट की ज़रूरत है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (131), न्यूज़ीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (107) और प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (100) दुनिया के शीर्ष तीन छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. अगर रोहित इन दो मैचों में लगातार बड़े छक्के लगाते हैं, तो वह टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाने वाले चौथे और पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन सकते हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनेगा शतकों का अर्धशतक

'हिटमैन' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के अर्धशतक के भी करीब हैं. 483 मैचों में 48 शतकों के साथ, वह 50 अंतरराष्ट्रीय शतकों तक पहुँचने से सिर्फ़ दो शतक दूर हैं. वह इस मुकाम तक पहुँचने वाले सिर्फ़ तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ और ऐसा करने वाले कुल 10वें खिलाड़ी बन जाएँगे. वर्तमान में भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (80 शतक) ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पार कर पाए हैं. रोहित शर्मा की टीम के लिए,

बांग्लादेश के खिलाफ इस श्रृंखला के बाद 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का भारत दौरा होगा, और फिर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज होगी.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Kite Festival: Ahmedabad में पतंग महोत्सव पतंगबाज़ों ने हुनर दिखाया | NDTV India