MI vs CSK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

Rohit Sharma IPL Record CSK vs MI: आईपीएल 2025 में रोहित का यह प्रदर्शन उनके फैंस और टीम के लिए भी एक राहत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma IPL Record MI vs CSK 2025

Rohit Sharma Most POTM Winner Indian Player in IPL: रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी आठवीं पारी में अपना पहला अर्धशतक बनाया और सूर्यकुमार यादव ने आम तौर पर आक्रामक अर्धशतक लगाया, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के दूसरे एल क्लासिको में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने 76 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.  

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. अब रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी (Rohit Sharma Most POTM Winner Indian Player in IPL) बन गए हैं. रोहित के नाम अब कुल 20 बार यह सम्मान दर्ज हो गया है, जो भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक है.

Advertisement

रोहित की यह पारी न सिर्फ उनकी टीम के लिए अहम रही, बल्कि उन्होंने यह भी दिखा दिया कि अनुभव और क्लास का कोई तोड़ नहीं होता. फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब उन्होंने मैदान पर अपने अंदाज में दिया. आईपीएल 2025 में रोहित का यह प्रदर्शन उनके फैंस और टीम के लिए भी एक राहत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत