वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कही बड़ी बात

Dinesh Lad on Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी एक अत्यंत प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर है और उसमें भविष्य के लिए बड़ी संभावनाएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dinesh Lad: वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कही बड़ी बात

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी एक अत्यंत प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर है और उसमें भविष्य के लिए बड़ी संभावनाएं हैं. बता दें, वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा. वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में सात चौके और 11 छक्कों के दम पर 101 रनों की पारी खेली. वहीं वैभव की शतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि वह वैभव की तकनीक और आत्मविश्वास से बहुत प्रभावित हुए.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दिनेश लाड ने कहा कि जब मैंने पहली बार वैभव को बल्लेबाजी करते देखा और उसका लगाया हुआ शानदार छक्का देखा, तो मैं उसकी तकनीक और आत्मविश्वास से बहुत प्रभावित हुआ. हाल ही में एक आईपीएल मैच में उसकी बल्लेबाजी देख पूरा देश हैरान रह गया. इतनी कम उम्र में इस तरह का प्रदर्शन दुर्लभ होता है.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया - यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है. यह सूर्यवंशी का केवल तीसरा आईपीएल मैच था. 14 साल और 32 दिन की उम्र में, उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल और टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

उनका शतक, जिसमें सिर्फ 35 गेंदें लगीं, क्रिस गेल की 2013 की ऐतिहासिक पारी से सिर्फ पांच गेंद धीमा था. दिनेश लाड ने कहा कि जैसे उन्होंने 2006 में रोहित शर्मा में भविष्य का एक बड़ा खिलाड़ी देखा था, वैसे ही उन्हें वैभव में भी वही संभावनाएं नजर आ रही हैं. वे चाहते हैं कि वैभव भी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की तरह देश के लिए खेले और महान क्रिकेटर बने. उन्होंने यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा बनेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने शेयर की वैभव सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर, 2017 में आईपीएल की इस टीम को कर रहे थे सपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: नैट साइवर-ब्रंट को बनाया गया इंग्लैंड महिला टीम का कप्तान, हीदर नाइट को इस वजह से धोना पड़ा कप्तानी से हाथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | West Bengal Massive Fire | CCS Meeting Today | PM Modi | PAK Ceasefire Violations
Topics mentioned in this article