रोहित शर्मा ने पास कर लिया ब्रोंको टेस्ट, जानिए क्या है यह नया फिटनेट टेस्ट ?

Rohit Sharma bronko Test Result out: रोहित शर्मा हाल ही में नए ब्रोंको टेस्ट में शामिल हुए और उस टेस्ट का नतीजा आ गया है. 38 वर्षीय रोहित इस नए टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह चर्चा का विषय था. हालांकि, रोहित ने न केवल इसे पास कर लिया है, बल्कि कथित तौर पर सभी को प्रभावित भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए फिटनेस टेस्ट का असर कितना होगा, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा (Rohit Sharma bronko Test)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया ने अगले साल के टी20 विश्व कप की तैयारी में खिलाड़ियों के लिए नया ब्रोंको टेस्ट शामिल किया
  • ब्रोंको टेस्ट में बिना ब्रेक के छह मिनट में 20, 40 और 60 मीटर की तीन-तीन शटल दौड़ पूरी करनी होती है
  • इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की स्टेमिना, स्पीड और कंडीशनिंग का सटीक आंकलन किया जाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

What Is The Bronco Test: टीम इंडिया अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट में नया ब्रोंको टेस्ट भी जोड़ा गया है. जानकारी के अनुसार यह टेस्ट पहले से ही बरकरार यो-यो टेस्ट और दो किमी रेस टाइम ट्रायल से अलग होगा. ब्रोंको की खबर आने के बाद से ही यह टेस्ट पूर्व खिलाड़ियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मनोज तिवारी ने तो यहां तक कह दिया है कि यह टेस्ट रोहित शर्मा Rohit Sharma) और उन जैसे खिलाड़ियों को साल 2027 विश्व कप प्लानिंग से बाहर रखने के लिए शुरू किया है. वही, फैंस के बीच भी इस टेस्ट को लेकर खासी जिज्ञासा बनी हुई है. चलिए आप डिटेल से जानिए कि ये ब्रोंको टेस्ट क्या है और खिलाड़ियों की फिटनेस का आंकलन करने के लिए इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है.  (Bronco Test In Cricket)

ऐसे काम करता है ब्रोंको टेस्ट?

ब्रोंको टेस्ट में 20, 40 और 60 मीटर की शटल रनिंग करनी होती है. एक सेट में तीन दौड़ शामिल हैं.  खिलाड़ियों को पांच लगातार सेट छह मिनट के भीतर करने होते हैं. मतलब यह है कि खिलाड़ियों को बिना किसी ब्रेक के 1200 मीटर दौड़ना होता है. और इसके जरिए स्टेमिना, स्पीड  और कंडीशनिंग का आंकलन किया जाता है. 

इसलिए फायदेमंद है ब्रोंको

वैसे जहां पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी यहां तक कह गए कि ब्रोंको टेस्ट रोहित शर्मा और उनके जैसे (फिटनेस स्तर) को  विश्व कप 2027 प्लान से बाहर रखने के लिए लाया गय है, लेकिन टीम इंडिाय से जुड़े रहे  रामजी श्रीनिवासन ने इस फैसले को शानदार करार दिया है. उन्होंने कहा, यह एक ऐसा टेस्ट है, जो किसी भी समय और कहीं भी आयोजित किया जा सकता है. यह पूरी तरह  से उचित है, जो शानदार बात है और पूरे विश्व में प्रचलित है. तमाम लोग यो-यो से इस टेस्ट पर आ गए हैं और इसके परिणाम बहुत ही वास्तविक दिखते हैं.

रोहित शर्मा ने पास किया ब्रोंको टेस्ट

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों ने यहां बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व फिटनेस परीक्षण पास कर लिया. गिल और उनके साथी जसप्रीत बुमराह तथा जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं.

टेस्ट और टी20 प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रोहित के पास तत्काल कोई कार्यभार नहीं है लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज नवंबर में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकता है और उससे पहले वह 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेल सकते हैं. इसकी पुष्टि अभी बाकी है लेकिन रोहित के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के लिए कुछ और दिन शहर में ही रहने की संभावना है.
 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में India की बड़ी जीत, Pahalgam Terror Attack की कड़ी निंदा, दोहरा मापदंड अस्वीकार्य