IND vs AUS: "हम फैसलों के गलत ...", यशस्वी जायसवाल के विकेट पर रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal Wicket, दूसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हरा दिया. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal Wicket, IND vs AUS

Rohit Sharma react on Yashasvi Jaiswal's Wicket: भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से केवल यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 84 रन बनाकर आउट हुए. भारत की हार के बाद रोहित शर्मा ने जायसवाल को लेकर बात की. बता दें कि दूसरी पारी के दौरान जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया था.  इसपर रोहित ने रिएक्ट किया. मैच के बाद रोहित ने कहा कि, "मैच में जो हुआ वह बिल्कुल भी सही नहीं था. यह बर्दाश्त के लायक नहीं है." हालांकि रोहित ने इस मामले में बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो उसने गेंद को छुआ था. हम सभी जानते हैं कि तकनीक 100 प्रतिशत सही नहीं है, लेकिन अक्सर हम इसके गलत पक्ष में पड़ जाते हैं."

कप्तान रोहित ने की बुमराह की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में मिली हार के बाद कहा कि, "कप्तान औऱ बल्लेबाज के तौर पर मैं खुद से निराश हूं. यह निराश करने वाला है. हम यहां जीतने के लिए आए थे. लेकिन कुछ चीजें हैं जो काम नहीं कर रही है. मैं खुद भी निराश हूं. एक टेस्ट मैच अभी और होना है. हम सीरीज को बराबरी करने की कोशिश करेंगे. 

रोहित शर्मा ने बुमराह की तारीफ की

रोहित ने बुमराह को लेकर तारीफ की है. रोहित ने कहा, "बुमराह बिल्कुल शानदार रहे हैं , "हम उन्हें इतने सालों से देख रहे हैं, वह सिर्फ देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.  हम बुमराह की गुणवत्ता जानते हैं, हम उन्हें इतने सालों से देख रहे हैं. लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी समर्थन की ज़रूरत है.  हमने हर संभव कोशिश की लेकिन हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है, उन्होंने अच्छा खेला."

Advertisement

Featured Video Of The Day
America New Orleans Attack: New Year Celebrations के दौरान Truck ने 15 को रौंदा, FBI कर रही जांच