IND vs AUS: 'अभी एक मैच और...', मेलबर्न में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, बयान ने मचाई हलचल

Rohit Sharma on Lose vs AUS 4th Test: 340 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई टीम इंडिया, मेलबर्न में मिली 184 रनों की करारी हार

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma on Lose vs AUS in 4th Test

Rohit Sharma Lose vs AUS BGT 2024 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और अब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के करफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है. लक्ष्य का पिछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के रूप में तीन झटके लगे हैं. 

मेलबर्न में हार पर रोहित शर्मा ने कहा 

रोहित शर्मा ने कहा, "अभी एक मैच और बाकी है. सीरीज ड्रा होनी चाहिए, ड्रा अच्छा रहेगा. देखिए, जब आप हारते हैं तो बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा दुख होता है. जब नतीजे नहीं आते हैं, तो मुझे दुख होता है. चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज, जब आप मौका मिलने पर भी खेल नहीं बदलते हैं. हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है उन्होंने अच्छा खेला."

हार से निराश रोहित शर्मा

बहुत निराशाजनक. ऐसा नहीं है कि हम संघर्ष न करने के इरादे से उतरे थे, हम अंत तक संघर्ष करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके. सिर्फ आखिरी सेशन का आकलन करना मुश्किल होगा. हमें पूरे टेस्ट मैच को देखना होगा, हमारे पास मौके थे, हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया, जबकि हमारा स्कोर 90/6 था. मुझे पता है कि चीजें मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन हम यहीं के लिए हैं, हम मुश्किल परिस्थितियों में रहना चाहते थे और कड़ी क्रिकेट खेलना चाहते थे, मैं सिर्फ़ खेल में हुई एक घटना को देखना नहीं चाहता.

Advertisement

आगे की रणनीति पर रोहित शर्मा का बयान

मैं अपने कमरे में वापस जाउंगा और इस बारे में सोचुंगा. एक टीम के तौर पर हम और क्या कर सकते थे, लेकिन हमने अपनी तरफ़ से हरसंभव कोशिश की. हमने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उन्होंने आखिरी विकेट की साझेदारी में कड़ी टक्कर दी. हमारे पास मौके थे और हम उन्हें भुना नहीं पाए. शायद इसी वजह से हम खेल हार गए. हम जानते हैं कि 340 का स्कोर हमारे लिए आसान नहीं होने वाला था. हमने अपनी तरफ़ से हरसंभव कोशिश की, अगर हमें आखिरी दो सेशन में विकेट मिल जाते तो हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाज़ी की.

Advertisement

हम मंच तैयार करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खेल जीतने के कई तरीके हैं और हम पीछे रह गए. नीतीश रेड्डी (Rohit Sharma on Nitish Reddy Century) पहली बार यहां आ रहे हैं, ये परिस्थितियाँ कठिन हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया है, साथ ही ठोस तकनीक भी दिखाई है. उनका भविष्य उज्ज्वल है और उनके पास सफल होने के लिए सभी कौशल हैं. हम उनकी गुणवत्ता जानते हैं, हम उन्हें कई सालों से देख रहे हैं, यहाँ आकर टीम के लिए काम करना, वह एक सांख्यिकीय व्यक्ति नहीं हैं, बस वहां आकर देश के लिए खेलना चाहते हैं, यही वह इस दौरे पर कर रहे हैं, दुर्भाग्य से उन्हें दूसरी तरफ से भी थोड़ा और समर्थन की आवश्यकता है. जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है वह शानदार है.

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 5 विकेट लिए तो वहीं, सिराज को तीन विकेट मिले. मिचेल मार्श रन आउट हुए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का स्कोर किया था जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

Advertisement

कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हरा दिया. चायकाल तक भारत का स्कोर 112/3 था, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने संयमित अर्धशतक लगाया और ऋषभ पंत ने उल्लेखनीय संयम दिखाया. लेकिन रोमांचक टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में पंत ट्रेविस हेड का शिकार बन गए और इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़त बनाने का रास्ता खुल गया और भारत 121/3 से 155 रनों पर सिमट गया.

भारतीय टीम ने 20.3 ओवर में 34 रनों पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए, जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब सिडनी में होने वाले अंतिम मैच से पहले पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए, वे निराश होंगे क्योंकि यह एक ऐसा खेल था जिसे वे ड्रा कर सकते थे, लेकिन अब वे हार गए हैं.

Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal को लेकर SC ने Punjab सरकार से मांगा हलफनामा, जताई स्वास्थ्य की चिंता