IND vs AUS: "1-1 से बराबरी पर हमें..." गाबा टेस्ट ड्रा पर रोहित शर्मा के ऐलान ने मचाई खलबली

Rohit Sharma Gabba Test Draw: गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में दोनों ही टीमें 1 - 1 की बराबरी पर हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma on Gabba Test Draw

Rohit Sharma on Gabba Test Draw: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर पर है और दो मैच अभी बाकी हैं. ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था और टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे.


इससे पहले भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर समेट दी थी. इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था.

गाबा टेस्ट ड्रा पर रोहित शर्मा ने कहा 

हम इसे स्वीकार करेंगे. जाहिर है कि इस तरह की रुकावटें अच्छी नहीं थीं, लेकिन मेलबर्न में 1-1 से बराबरी पर जाने से हमें वहां जाकर चीजों को अपनी ओर खींचने का आत्मविश्वास मिला. लंच के बाद चौथे दिन हम जिस स्थिति में थे, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो खड़ा होकर हमें जीत दिलाए, हम जानते थे कि मौसम के कारण यह पूरा खेल नहीं होने वाला है. जडेजा और राहुल को श्रेय जाता है, आकाश दीप और बुमराह (Rohit Sharma on Akash Deep and Jasprit Bumrah) का खेल देखना शानदार था.

हमने उन्हें नेट्स पर अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत करते देखा है. गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह बेहतरीन थे, आकाश दीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नए हैं, उन्होंने नेट्स पर कड़ी मेहनत की है, अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की है. ग्रुप में ऐसे लोग हैं जो उनका हाथ थाम सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: प्राचीन मंदिर खुलने के बाद हिंदुओं ने सुनाई पलायन की कहानी | UP News | Survey