IND vs SL: "गंभीर ने पहले बहुत...", कोच गंभीर के साथ पहले टास्क को लेकर कप्तान रोहित के बयान ने मचाई खलबली

Rohit Sharma on Gautam Gambhir: रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम बहुत आगे की योजना नहीं बनाना चाहते. हम यहां तीन मैच खेलने आये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma on Coach Gautam Gambhir

Rohit Sharma on Coach Gautam Gambhir IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली भारत की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम पहली बार नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि राहुल द्रविड़ के बाद कप्तानी संभालने वाले गंभीर की सोच बहुत स्पष्ट है कि वह टीम के साथ क्या करना चाहते हैं. रोहित ने कहा, ''देखिए, गौतम गंभीर ने पहले बहुत क्रिकेट खेला है और फिर शीर्ष पर बैठने से पहले वह एक फ्रेंचाइजी टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं. तो हाँ, जैसा कि मैंने कहा, यह स्पष्ट रूप से पिछले कोचिंग स्टाफ से अलग होगा. हर इंसान और व्यक्ति अलग है. इससे पहले जब राहुल द्रविड़ टीम में शामिल हुए थे, तब हमारे पास रवि शास्त्री थे.''

कप्तान ने कहा,“तो हर व्यक्ति अलग ढंग से काम करता है. मैं गौतम गंभीर को काफी समय से जानता हूं. हमने साथ में थोड़ा क्रिकेट खेला. हमने पहले भी साथ में काफी बातचीत की है. अब जब वह यहां है, तो उसका दिमाग बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि वह टीम के साथ क्या करना चाहता है, जो बहुत अच्छी बात है.'

रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम बहुत आगे की योजना नहीं बनाना चाहते. हम यहां तीन मैच खेलने आये हैं. इसलिए लक्ष्य और विचार इन तीन मैचों से कुछ वापस लेना और एकदिवसीय क्रिकेट में हम क्या हासिल करना चाहते हैं, इसके बारे में बहुत कुछ सीखने का प्रयास करना है. तो हाँ, यह बहुत ही रोमांचक समय है. ” यह पूछे जाने पर कि गंभीर के साथ उनकी बातचीत से अब तक क्या नतीजा निकला है, रोहित ने कहा, “देखिए, हम जो बात कर रहे थे वह मूल रूप से क्रिकेट के बारे में थी. जैसे टीम को कैसे चलाना है, क्या जरूरतें हैं, कहां कमियां हैं, हमने कहां अच्छा प्रदर्शन किया है. यह बस उनसे मिलने के बारे में था, क्योंकि मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला.''

Advertisement

“मैं यहां आया और उनसे मिला. इसलिए हम इस बारे में थोड़ी चर्चा कर रहे थे कि टीम के साथ कैसे खेलना है, क्या करना है, आगे कौन से टूर्नामेंट आने वाले हैं और हमें यहां क्या करना है, किसी विशेष टीम के खिलाफ कैसे खेलना है. मूलतः, हम इस सब के बारे में बात कर रहे थे.” रोहित ने लोगों से यह भी अपील की कि वे इस बात को लेकर चिंतित न हों कि मैच के दौरान गंभीर हंसते हैं या नहीं. “देखो गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में खूब मस्ती करते हैं. वह खूब हंसते हैं, अब उनका निजी तो उनका निजी है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर्सनल स्पेस में जाने की कोशिश करनी चाहिए कि वह हंसेगा या नहीं, या वह ऐसा करेगा या नहीं. प्रत्येक का अपना रास्ता है. आप बहुत हंसते हैं, हो सकता है लोगों को यह पसंद न आये. इसलिए यह हर किसी पर निर्भर है कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: जिनके सफ़ाए से बस्तर में टूट जाएगी नक्सलवाद की कमर | NDTV Explainer