
Sarfaraz Khan Run Out: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को टेस्ट कैप सौंपी गई. भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को अपनी पहली टेस्ट कैप सौंपी. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ अपने परिचित अंदाज़ में दिखे और इंग्लैंड के गेंदबाज़ो की जमकर खबर ली, सरफ़राज़ के बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया सकता है की अपने डेब्यू मुकाबले में ही मात्र 48 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
सरफराज खान जडेजा के साथ एक मजबूत साझेदारी की और बढ़ रहे थे लेकिन 62 रन के स्कोर पर सरफराज रन आउट हो गए, सरफराज के रन आउट के बाद मैदान के साथ साथ ड्रेसिंग रूम भी शांत पड़ गया और कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नज़र आये, रोहित सरफराज के विकेट गिरने के बाद गुस्से में अपने टोपी को सर से उतार कर ज़मीन पर फेक दिया, रोहित शर्मा इतने गुस्से में शायद ही पहले देखे गए हो.
