Rohit Sharma on Bumrah vs Konstas: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा सैम कोंस्टस को लेकर रोहित शर्मा ने रिएक्ट किया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रोहित ने सैम कोंस्टस के व्यवहार पर अपनी राय दी है. बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन आखिरी ओवर के दौरान कोंस्टस, बुमराह से भिड़ गए थे. अब रोहित ने कोंस्टस को लेकर बयान दिया है और कहा है कि वह फालतू की बोल बच्चन कर रहा है." दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान जतिन सप्रू ने रोहित से इस घटना को लेकर सवाल किया, रोहित ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, " भारतीय खिलाड़ी आम तौर पर शांत रहते हैं, लेकिन जब कोई बिना किसी कारण के उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है, तो वे इसका जवाब देना जानते हैं. क्रिकेट खेलो बस, फालतू का बोल बच्चन काए को करना."
टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे रोहित शर्मा
रोहित ने अपने रिटारमेंट की खबरों को लेकर रिएक्ट किया और कहा, "मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, मैंने इस टेस्ट से खुद को अलग किया है, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप भविष्य में रन नहीं बना पाएंगे. बुमराह की मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं इस मैच से बाहर हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं हूं, मैंने सिडनी आने के बाद यह फैसला किया. दूसरे हमारे बारे में फैसला नहीं कर सकते, यह मुश्किल फैसला था लेकिन समझदारी से भरा फैसला था."