रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, BCCI की वार्षिक आम बैठक में फैसला

रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई (BCCI) का नए अध्यक्ष बनाया गया है. BCCI की वार्षिक आम बैठक में इसका फैसला किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोजर बिन्नी बने बीसीसीाई के नए अध्यक्ष

रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई (BCCI) का नए अध्यक्ष बनाया गया है. BCCI की वार्षिक आम बैठक में इसका फैसला किया गया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक मुंबई के ताज होटल में आज हउई जिसमें  बीसीसीआई सचिव जय शाह, अब पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे थे. 

बिन्नी ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली है. 67 वर्षीय बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे. पदाधिकारियों के अगले ग्रुप का चुनाव केवल एक औपचारिकता थी क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय था.

बिन्नी, अपने हालिया कार्यकाल में, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे थे और अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद वो राज्य निकाय में अपना पद छोड़ देंगे. भारत के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज ने साल 1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस दौरान भारत के लिए 8 मैच खेले और इस दौरान कुल 18 विकेट लेने में सफल रहे थे. उस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में रोजर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में से एक थे.

Advertisement

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

Advertisement

T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम

खबर को अपडेट किया जा रहा है

Featured Video Of The Day
Indian Army की ताकत बढ़ी, Apache Helicopter का पहली खेप भारत पहुंची | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article