'मुझे मिल रही नफरत से हैरान..', रॉबिन उथप्पा का दिल रोया, ट्वीट ने मचाई हलचल

Robin Uthappa Tweet Viral: आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के लिए खेल चुके क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने प्रति फैन्स के रवैये को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोबिन उथप्पा के ट्वीट ने मचाई हलचल

Robin Uthappa Tweet Viral: आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के लिए खेल चुके क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने प्रति फैन्स के रवैये को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, रॉबिन ने जो बातें लिखी है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. उथप्पा ने ट्वीट में लिखा,  'मैं यहां (सोशल मीडिया) पर मेरे प्रति प्राप्त हो रही नफरत से हैरान नहीं हूं.. और यही उनका अनुभव रहा है. आप सभी को शांति और प्यार ..' . 

Sakshi Dhoni Ziva: सीएसके की टीम पहुंची IPL फाइनल में, साक्षी और जीवा ने ऐसे मनाया जश्न

पूर्व क्रिकेटर के इस हैरानी भरे ट्वीट के बाद इरफान (Irfan Pathan)ने इसपर रिएक्ट किया और उथप्पा को इन सभी बातों को दरकिनार करने की बात लिखी, इरफान ने रिप्लाई किया और लिखा, ' हेट को हटाओ भाई और बस प्यार को देखो...'
इरफान के इस रिप्लाई का जवाब भी उथप्पा ने किया और इरफान के ट्वीट के टैग करते हुए लिखा, 'जिंदगी में प्यार बहुत है और प्यार से ही नफरत को हराया जा सकता है'.

Advertisement

उथप्पा का यह ट्वीट फैन्स के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. फैन्स को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उथप्पा को इस तरह का ट्वीट क्यों करना पड़ा है. वैसे कुछ फैन्स ने उथप्पा के इस ट्वीट को लेकर अपनी राय दी है. दरअसल, उथप्पा ने कुछ दिन पहले जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा था कि, 'यदि उन्हें फिर से मौका मिले तो वो सीएसके के लिए फिर से खेलना चाहते हैं.' 

Advertisement

उथप्पा के द्वारा कही गई ये बातें कुछ लागों को पसंद नहीं आई थी. एक शख्स का मानना है कि केकेआर ने उन्हें उस समय टीम में सपोर्ट किया, जब उनका करिश्मा इंटरनेशनल में समाप्त हो गया था. लेकिन इसके बाद दो सीजन सीएसके के लिए खेलने के बाद आपने ऐसा बयान देकर लोगों को निराश किया है. वहीं, उथप्पा ने इस शख्स के ट्वीट पर कमेंट किया और जवाब देते हुए लिखा, वफादारी और सम्मान देना और लेना है मेरे दोस्त!..' 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: New Sports Policy को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, तमिलनाडु को भी खास तोहफा