"ड्रेसिंग रूम में हर कोई उन्हें माही भाई या माही सर कह रहा था", रॉबिन उथप्पा ने खोला DHONI का बड़ा राज..

उथप्पा ने कहा- मुझे सीएसके (CSK) के लिए चुना गया था,  तब मैं 13 साल बाद माही के साथ खेल रहा था, हर कोई उन्हें माही भाई या माही सर कह रहा था, इसलिए मैं उलझन में था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में अपने अनुभव साझा किए
नई दिल्ली:

यह बात किसी से  छिपी नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने वाले खिलाड़ी अपने आप को लकी मानते हैं कि उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने  का मौका मिला. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में अपने अनुभव को शेयर किया जिसमें साफ पता लग रहा है कि धोनी से क्यों लोग इतना प्यार करते हैं. 

उथप्पा (Robin Uthappa) ने क्रिकचैट में बातचीत के दौरान कहा, "जब मुझे सीएसके (CSK) के लिए चुना गया था,  तब मैं 13 साल बाद माही के साथ खेल रहा था, हर कोई उन्हें माही भाई या माही सर कह रहा था, इसलिए मैं उलझन में था, मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा 'मैं वही व्यक्ति हूं, कुछ भी नहीं बदला' - मैं अकेला था जिसने माही को वहां बुलाया था. 

आपको बता दें कि उथप्पा  (Robin Uthappa) ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था जबकि धोनी  (MS Dhoni) ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन ये दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से पहले भी साथ में काफी क्रिकेट खेल चुके थे.  उथप्पा का करियर हमेशा उतार चढ़ाव वाला रहा. शुरुआत में उथप्पा काफी आक्रमक क्रिकेट खेलते थे. आईपीएल में भी खराब फॉर्म के बाद उथप्पा को मानसिक रूप काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उसके बाद शानदार वापसी भी की. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: Premanand महाराज के बयान पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य ?