'अपनी शान के लिए...', क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है राजस्थान? रियान पराग के बयान ने मचाई सनसनी

Riyan Parag Statement After Defeat Against Royal Challengers Bengaluru: आरसीबी के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा अब आगे हम अपनी शान के लिए खेलना चाहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Riyan Parag

Riyan Parag Statement After Defeat Against Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हार का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला बीते कल (24 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां पराग एंड कंपनी को नजदीकी मुकाबले में 11 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान रियान पराग काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'हमने स्पिनर के खिलाफ कुछ खास इरादा नहीं दिखाया.'

रियान पराग ने कहा, 'यह एक रोल है, लेकिन हमें ड्रेसिंग रूम से खुली आजादी मिली थी कि हम अपना खेल दिखाएं. एक भार दिया गया था कि स्वतंत्र होकर खेलें और अपना खेल दिखाएं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'यह ऐसा टूर्नामेंट है, जहां अगर आप छोटी गलतियां भी करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम एक समूह के तौर पर इस पर काफी बात करते हैं.'

पराग ने कहा, 'हम अपनी चर्चा के दौरान काफी ईमानदार रहना चाहते हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार कौन कैसा महसूस कर रहा है. इस पर खुलकर बात की जाए.'

उन्होंने कहा, 'हमने मैच से पहले इस परिस्थिति के बारे में भी चर्चा की थी, लेकिन आज रात इसे लागू करने में असफल रहे. अब आगे हम अपनी शान के लिए खेलना चाहेंगे.'

आरआर के कप्तान ने कहा, 'यहां हमें पसंद करने वाले काफी समर्थक हैं. काफी सारे लोग हैं, जो हमारे लिए काफी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां टूर्नामेंट में आकर अच्छे से खेलें. अब हम उनके लिए खेलेंगे. मैं इस फ्रेंचाइजी का आभार व्यक्त करता हूं कि हमें खेलने का मौका मिला और हम आगे खेलेंगे और करके दिखाएंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जिनकी छोटी-छोटी...', रजत पाटीदार ने IPL 2025 में RCB की जीत का खोला राज, जानें मैच के बाद क्या कहा

Featured Video Of The Day
Halal Products पर CM Yogi के बयान से UP की सियासत में बवाल, क्या है पूरा मसला ? | Syed Suhail | UP
Topics mentioned in this article