- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को पांच विकेट से जीता था, जबकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट 336 रन से जीता.
- लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा.
- टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि लॉर्ड्स पर खेलना खिलाड़ियों के लिए सम्मान की बात है और वे यहां अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे.
Rishabh Pant at Lord's: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए एजबेस्टन टेस्ट को 336 रन से जीत लिया. अब दोनों टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से लीड बनाने की कोशिश करेंगी. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम के उप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पंत ने कहा है कि "जब भी लॉर्ड्स पर खेलना होता है तो यह खिलाड़ियों के लिए बड़े सम्मान की बात होती है."
पंत ने कहा कि "2021 में हमने यहां टेस्ट मैच जीता था. वह काफी यादगार है. अब इस बार हम एक अलग टीम के साथ यहां खेलने वाले हैं. अब मैं एक अलग किरदार में भी हूं. इस टीम में हर एक खिलाड़ी जमकर खेल रहा है और अपना 100 फीसदी दे रहा है. सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. इस मैच में भी हम अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां पर जीत हासिल कर हम सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे".
पंत ने आगे कहा. इस मैदान पर मैं यहां अपनी पहचान बनाने की कोशिश करुंगा. सभी जानते हैं कि लॉर्ड्स ऐतिहासिक मैदान है. यहां पर परफॉर्म करना ऐतिहासिक है. जब यहां पंत और लॉर्ड्स है एक साथ हैं तो यकीनन आइकॉनिक होने वाला है." बता दें कि पंत ने इस मैदान पर दो पारियों में कुल 59 रन बनाने में सफल रहे हैं. पंत का बेस्ट स्कोर लॉर्ड्स में 37 रन है. लॉर्ड्स में भारत ने 19 टेस्ट मैच अबतक खेले हैं जिसमें 3 में भारत को जीत मिली है.