DC vs LSG: बल्लेबाजी क्रम को लेकर जहीर खान पर भड़कते दिखे ऋषभ पंत, देख क्रिकेट फैन्स में मची हलचल, Video

Rishabh Pant vs Zaheer Khan viral video: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया. लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant vs Zaheer Khan

Rishabh Pant vs  Zaheer Khan : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में मुकेश कुमार ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. यह आईपीएल 2025 का 40वां मैच था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी फॉर्म का एक बार फिर प्रदर्शन किया.  यह टीम अपने 8 मैचों में अभी तक 6 जीत दर्ज कर चुकी है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार के तौर पर उभरी है. बता दें कि इस मैच में पहले लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 159 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो गई.

बता दें कि लखनऊ की पारी के दौरान पंत काफी देर से बल्लेबाजी करने आए और बल्लेबाजी क्रम सातवें नंबर पर उतरे. पंत लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और दो गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट हो गए. पंत आउट होने के बाद काफी निराश थे. यही नहीं, जब पंत बल्लेबाजी करने अपने तय बल्लेबाजी क्रम पर नहीं आए थे तो डग आउट में खुद से काफी हैरान थे. टीम के मेंटर जहीर खान के बाद पंत काफी देर तक बहस करते नजर आए. जिस तरह से पंत, जहीर खान के साथ बात कर रहे थे उसे देखकर साफ पता चल रहा था कि वो टीम के इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है. 

Advertisement

दूसरी ओर मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया. लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के लिए लोकेश राहुल ने नाबाद 57 जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 51 रन बनाये. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दोनों विकेट एडेन मारक्रम ने लिये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News | Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के आतंकियों पर वार, 3 घरों को किया गया ध्‍वस्‍त